करेंट अफेयर्स साप्ताहिक: 13 अगस्त 2020 से 19 अगस्त 2020 तक

0 0
Read Time:13 Minute, 30 Second


करेंट अफेयर्स साप्ताहिक: 13 अगस्त 2020 से 19 अगस्त 2020 तक
One Liner Current Affairs in Hindi 13 August 2020 to 19 August 2020

  1. भारतीय मूल के चिकित्सक रवि सोलंकी ने यूके में कोविड-19 कार्य के लिए जीता पुरस्कार
  2. भारतीय मूल के चिकित्सक रवि सोलंकी को एक नए राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) चैरिटी HEROES के लिए एक सुरक्षित और पूरी तरह से काम करने वाली वेबसाइट बनाने में मदद करने के लिए उनके स्वैच्छिक काम के लिए सम्मानित किया गया है.
  3. सुप्रीम कोर्ट ने PM CARES फंड को NDRF में ट्रांसफर करने की मांग खारिज की
  4. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, PM CARES एक अलग फंड है जिसे पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के तौर पर  स्थापित किया गया है और वहां से NDRF को फंड ट्रांसफर करने के लिए कोई निर्देश जारी नहीं किए जा सकते हैं.
  5. विश्व फोटोग्राफी दिवस का महत्व फोटोग्राफी के क्षेत्र में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना, विचारों को एक-दूसरे के बीच साझा करना तथा सबको प्रोत्साहित करना है. यह दिवस बहुत खुशी के साथ युवाओं के बीच मनाया जाता है.
  6. राकेश अस्थाना को BSF का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया
  7. राकेश अस्थाना को तेज तर्रार अफसर माना जाता है. वे गुजरात कैडर के 1984 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं. उनके पास स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी है.  
  8. सत्यपाल मलिक बने मेघालय के राज्यपाल, जानें उनके बारे में सबकुछ
  9. सत्यपाल मलिक को 25 अक्टूबर 2019 को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया था और 03 नवंबर को उन्होंने पदभार ग्रहण किया था.
  10. अशोक लवासा ने चुनाव आयुक्त के पद से इस्तीफा दिया, ADB में संभालेंगे ये पद
  11. एडीबी ने बयान में कहा कि एडीबी ने अशोक लवासा को प्राइवेट सेक्टर ऑपरेशंस और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के लिए बैंक में उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है.
  12. डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 18 अगस्त 2020
  13. प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
  14. हिंदी करेंट अफेयर्स क्विज़: 18 अगस्त 2020
  15. जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में–सीमा सुरक्षा बल और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
  16. टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स: 18 अगस्त 2020
  17. टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 18 अगस्त 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से पंडित जसराज और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
  18. करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 18 अगस्त 2020
  19. करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें सीमा सुरक्षा बल और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
  20. भारत में ब्रिटेन द्वारा 3 मिलियन पाउंड के इनोवेशन चैलेंज फंड की शुरुआत
  21. यूके-इंडिया टेक पार्टनरशिप के तहत दोनों देशों के सर्वश्रेष्ठ दिमागों को एक साथ लाने की भारतीय और ब्रिटिश प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पर यह पहल की गई है.
  22. कोविड-19 फैलने के बाद न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में चुनाव चार सप्ताह पीछे टाले
  23. न्यूजीलैंड के एक कानून के अनुसार, प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न के पास लगभग दो महीने तक चुनाव को पीछे टालने का विकल्प है.
  24. खेल पुरस्कार समिति ने रोहित शर्मा समेत चार खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश की
  25. रोहित शर्मा ने पिछले कुछ सालों में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है. वहीं, विनेश फोगाट ने 2018 के कॉमनवेल्थ और एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
  26. प्रधानमंत्री मोदी 8 सितंबर को आयोजित होने वाले पहले विश्व सौर प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
  27. इस शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा को सस्ती बनाने के लिए चुनौतियों का समाधान करने हेतु दुनिया के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को एक साथ लाना है.
  28. भारत ने यूएई को रक्षा समेत कई क्षेत्रों में निवेश लिए किया आमंत्रित
  29. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय पक्ष ने यूएई को भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में और निवेश के लिए आमंत्रित किया है. इनमें फूड पार्क, राजमार्ग, बंदरगाह, हवाई अड्डे, अक्षय ऊर्जा और रक्षा क्षेत्र शामिल हैं.
  30. शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक पंडित जसराज का निधन
  31. पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 को हिसार (हरियाणा) में हुआ था. उनके पिता पंडित मोतीराम जी भी मेवात घराने में एक संगीतज्ञ थे.
  32. Chandrayaan-2 ने चंद्रमा पर क्रेटर की तस्वीर खींची, इसरो ने विक्रम साराभाई का नाम दिया
  33. चंद्रमा पर ‘साराभाई क्रेटर’ आघात से बना क्रेटर है. यह चंद्रमा के उत्तर पूर्वी क्वाड्रेंट में मारे सेरेनेटैटिस में स्थित है.
  34. CJI ने सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल हियरिंग को फिर से शुरू करने के बारे में फैसला करने के लिए 7 जजों की कमेटी गठित की
  35. एक रिपोर्ट के अनुसार, 200 से अधिक अधिवक्ता कोविड – 19 महामारी में कमी होने तक सीधी सुनवाई को स्थगित करने का अनुरोध करने के लिए एक साथ आगे आए थे.
  36. केंद्र शेर और डॉल्फिन संरक्षण के लिए परियोजनाएं शुरू करेगा
  37. केंद्र सरकार द्वारा शेरों और डॉल्फिन की जैव विविधता संरक्षण के लिए परियोजनाएं शुरू की जाएंगी.
  38. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा ग्वालियर-चंबल एक्सप्रेस-वे
  39. राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाला 6 लेन का चंबल एक्सप्रेस-वे (Chambal Expressway) अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा.
  40. नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन क्या है? जानें इसके बार में सबकुछ
  41. प्रधानमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत हर भारतवासी का अपना एक यूनिक आइडेंटिटी नंबर (Unique Identity Number) होगा. इस नंबर के अंतर्गत आपके स्वास्थ्य से जु़ड़ी सभी जानकारियां इसमें शामिल रहेंगी.
  42. पूर्व क्रिकेटर व यूपी के मंत्री चेतन चौहान का निधन, जानें उनके बारे में सबकुछ
  43. चेतन चौहान (Chetan Chauhan) भारत के ओपनर बल्लेबाज रहे थे. चेतन चौहान ने टीम इंडिया के लिए 1969 से 1978 के बीच 40 टेस्ट खेले थे.
  44. सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
  45. सुरेश रैना ने अपने 16 साल के करियर में भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले. उन्होंने इस बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
  46. महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
  47. एमएस धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास का घोषणा कर चुके थे. हालांकि वनडे और टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने हुए थे.
  48. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में देश को हर तरीके से आत्मनिर्भर बनाने पर बहुत अधिक जोर दिया, साथ ही उन सभी उपलब्धियों को भी गिनाया जो बीते कुछ सालों में सरकार ने की हैं.
  49. 74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का देश के नाम संबोधन
  50. राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कोरोना महामारी के दौर में देश की स्थिति, सरकार के कार्यों एवं समाज के सहयोग पर जोर दिया. उन्‍होंने कहा कि कोरोना संकट के दौर में सरकार ने किसानों, छोटे व्‍यापारियों के लिए कारगर कदम उठाए हैं.
  51. कोर्ट ने अपने फैसले में प्रशांत भूषण को कोर्ट की अवमानना का दोषी बताया है और कहा है कि इस मामले में सजा पर सुनवाई 20 अगस्त को होगी.
  52. भारत ने एंटीगुआ, बारबुडा को कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु 01 मिलियन अमरीकी डॉलर की सहायता की प्रदान
  53. इस प्रदान की गई सहायता का उद्देश्य कैरिबियन देश में स्वास्थ्य क्षमताओं और बुनियादी ढांचे में सुधार करना है.
  54. भारत ने दी मालदीव में कनेक्टिविटी परियोजना के लिए 500 मिलियन अमेरीकी डॉलर की सहायता
  55. यह 6.7 किमी का ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट (GMCP) मालदीव में सबसे बड़ा सिविलियन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट होगा, जो माले को तीन पड़ोसी द्वीपों – गुल्हिफाहू, विलिंगिली, थिलाफुशी से जोड़ेगा.
  56. प्रधानमंत्री मोदी ने रचा इतिहास, बने सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले पहले गैर कांग्रेसी PM
  57. प्रधानमंत्री मोदी इस बार लगातार सातवीं बार 15 अगस्‍त को लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे. गैर-कांग्रेसी नेता के रूप में ये भी अपने आप में अनोखा रिकॉर्ड होगा.
  58. इजराइल और यूएई के बीच हुआ ऐतिहासिक शांति समझौता, जानें विस्तार से
  59. इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के संबंधों के इतिहास में एक बड़ा मोड़ आया है. दोनों देशों में रिश्तों को सामान्य करने के लिए सहमति बन गई है.
  60. केंद्र सरकार ने बिना बैटरी वाले इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री और पंजीकरण की अनुमति दी
  61. इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल लागत में लगभग 30 से 40 प्रतिशत बैटरी की होती है. केंद्र सरकार ने कहा कि कंपनियों इसे अलग से दे सकती हैं.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *