April 2021 Current Affairs in Hindi

0 0
Read Time:53 Minute, 51 Second

सबसे महत्वपूर्ण वन लाइनर अप्रैल 2021 करेंट अफेयर्स

इस पोस्ट में हम आपको April 2021 Current Affairs in Hindi  की महत्वपूर्ण Current Affairs के बारे में जानकारी देंगे ! जोकि आपको आपके आने बाले सभी Exams – IAS, State PSC, UPPCS, MPPSC , RAS, SSC, RRB व अन्य सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओ के लिये बहुत ही उपयोगी होगी, और हम आंगे भी हर महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे ! तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !

01 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • 5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला भारत का पहल राज्यकौन-सा बना – उत्तरप्रदेश
  • भारत और अमेरिकाने किस राज्य में “वज प्रहार” अभ्यास का आयोजन किया – हिमाचल प्रदेश
  • किसनेIIM जम्मू कश्मीर में “आनंदम सेंटर फॉर हैप्पीनेस” का उद्घाटन किया – रमेश पोखरियाल निशंक
  • वैश्विक जलवायु शिखर सम्मेलन2021 की अध्यक्षता कौन सा देश करेगा – अमेरिका
  • कौन-सा देशबहुराष्ट्रीय वायु सेना अभ्यास “Aces Meet 2021” की मेजबानी करेगा – पाकिस्तान
  • इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ़ विजिबिलिटीकब मनाया गया – 31 मार्च
  • किस मराठी लेखक कोसरस्वती सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया – शरण कुमार लिंबाले
  • s&P ग्लोबल रेटिंगने वर्ष 2022 में भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया – 11 प्रतिशत
  • किसनेISSF शूटिंग विश्व कप में 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता – सौरभ चौधरी, शहजर रिजवी, अभिषेक वर्मा
  • बहरीन ग्रैंड प्रिक्स2021 का खिताब किसने जीता – लुईस हैमिल्टन
  • लॉन्च पुस्तक“Escaped : True Stories of Indian Fugitives in London” के लेखक कौन हैं – दानिश और रूही खान
  • लॉन्च पुस्तक“नेम्स ऑफ द वूमेन” के लेखक कौन है – जीत थाइल
  • किसके द्वारा लिखित पुस्तक“Exam Wareiors” का नया संस्करण लांच किया गया – पीएम नरेंद्र मोदी
  • किस देश नेभारत में रूपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया है – बाग्लादेश

02 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • फोर्ब्स पत्रिका ने किसेलीडरशिप अवार्ड 2021 से सम्मानित किया – सोनू सूद
  • 51वें दादा साहब फाल्के पुरस्कारसे किस अभिनेता को सम्मानित किया जाएगा – रंजनीकांत
  • लॉन्च पुस्तक “Yuva Bharat: The Heroes of Today”के लेखक कौन हैं – देविर सिंह भंडारी
  • कुरनूल हवाई अडडे का नाम बदलकरक्या रखा गया – उयालवाडा नरसिम्हा रेड्डी
  • 9वीहार्ट ऑफ एशिया इस्तानबुल प्रोसेस सम्मेलन का आयोजन कहां शुरू हुआ – दुशाम्बे (तजाकिस्तान)
  • किस देश के राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रो ने अगले4 हफ्तों के लिए लॉकडाउन लगाया – फ्रांस
  • किस देश ने भारत से चीनी कपास और जूट जैसी चीजों के आयात पर लगे प्रतिबंध को हटाया – पाकिस्तान
  • डॉ हर्षवर्धन सिंह ने किसNAT-HEALTH वार्षिक शिखर सम्मेलन का नेतृत्व किया – 7वें
  • NAT-HEALTH वार्षिक शिखर सम्मेलन की थीमक्या की गई है – Indian Health System Expansion in Post – Covid Era.
  • किस मिशन के तहत BMGF और Venture center नेAIM-PRIME प्रोग्राम लॉन्च किया – अटल इनोवेशन मिशन
  • जापान बैंक ऑफ़ इंटरनेशनल कोऑपरेशनके साथ किस बैंक ने 1 अरब डॉलर का ऋण समझौता किया – एसबीआई बैंक
  • किस कंपनी केमुख्य राजस्व अधिकारी डेविड फिशर ने अपने पद से इस्तीफा दिया – फेसबुक
  • किस ऑनलाईन पेमेट कंपनी नेचेकआऊट विद क्रिप्टो को लॉन्च किया – Paypal
  • एमनेस्टी इंटरनेशनल का नया नेताकिसे नियुक्त कि या गया – एग्रेस कैलमार्ड

03 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • वर्ल्ड इकोनामिक फोरम जेंडर गैप सूचकांक2021 में भारत किस स्थान पर रहा – 140वें
  • किस देश मे होने वालेशांतिर अग्रसेना 2021 सैन्य अभ्यास मे भारतीय सेना भाग लेगी – बाग्लादेश
  • लॉन्च पुस्तक“Wild and Wilful-Tales of 15 Iconic Indian Species” के लेखक कौन हैं –नेहा सिन्हा
  • भारत के किस राज्य मेंयोसांग त्योहार मनाया – मणिपुर
  • फेसबुकने किसके साथ मिलकर समुद्र के नीचे इको और बिफ्रोस्ट नामक नए केबल स्थापित करने के लिए समझौता किया – गूगल
  • पेटीएम मनी ने किस शहर मेR&D सेंटर स्थापित किया – पुणे
  • दो हरित ऊर्जा कुशल शहरबनाने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा बना – बिहार
  • किसेएमनेस्टी इंटरनेशनल का नया नेता नियुक्त किया गया – एग्नेस कैलमार्ड
  • किस बैंक नेसंपर्क रहित रुपे कार्ड लांच करने की घोषणा की – यूनियन बैक
  • उत्तर प्रदेश के किसनगर निगम ने बीएसई में खुद को सूचीबद्ध किया – गाजियाबाद
  • तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम(ONGC) के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया – सुभाष कुमार
  • किस राज्य नेबसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की – पंजाब
  • किस राज्य नेवर्ष 2022 तक राज्य के हर गरीब के पास घर होने की घोषणा की – उत्तर प्रदेश
  • ब्रिटानिया कंपनी के अतिरिक्त निदेशकके रूप में कि से नियुक्त किया गया – उर्जित पटेल

04 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • फीफा महिला विश्व कप2023 की मेजबानी कौन सा देश करेगा – ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड
  • वर्ल्ड इकोनामिक फोरम केजेंडर गैप सूचकांक 2021 में शीर्ष स्थान पर कौन-सा देश रहा – आइसलैंड
  • मार्च2021 में भारत का जीएसटी रिवेन्यू कलेक्शन कितने करोड़ रुपए रहा – 23 लाख करोड रूपये
  • देश का पहलापूरी तरह से विद्युतीकृत रेलवे क्षेत्र कौन बना – पश्चिम मध्य रेलवे जोन
  • लॉन्च पुस्तक“सुपारी पालन” के लेखक कौन है – डॉ शैलेन्द्र जोशी
  • पश्चिमी घाट के अनुसंधान दल ने किस जीव कीनई प्रजाति की खोज की – तितली
  • किस देश के राष्ट्रपति नेतीसरे लॉकडाउन की घोषणा की – फ्रांस
  • किसेकृषि कानून का अध्ययन करने के लिए समिति का सदस्य नियुक्त किया गया – पीके मिश्रा, अनिल घुणावत और अशोक गुलाटी
  • किसने राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद की वेब पोर्टल“MyNep2020″ लांच किया – रमेश पोखरियाल निशंक
  • किस संगठन नेभारतीय सेना के लिए लाइटवेट बुलेट पूफ जैकेट विकसित की – DRDO
  • किस राज्य नेमहेंद्र गिरी में दूसरे जैव मंडल रिजर्व का प्रस्ताव रखा – ओडिशा
  • आरबीआई ने1 अप्रैल को अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया – 86वां
  • किस देश मेंजानवरों के लिए दुनिया का पहला कोविड-19 टीका विकसित किया – रूस
  • सार्वजनिक उद्यम चयन (PESB) बोर्ड के अध्यक्षके रूप में किसे नियुक्त किया गया – मल्लिका श्रीनिवासन

05 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • किस राज्य ने फ्रीडम आफ रिलीजन एक्ट 2003 विधेयक पारित किया – गुजरात
  • 47वें G-7 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कौन-सा देश करेगा – इग्लैड
  • किस ऑनलाईन पेमेट कंपनी ने चेकआऊट विद क्रिप्टो को लॉन्च किया – Paypal
  • जापान बैंक ऑफ़ इंटरनेशनल कोऑपरेशन के साथ किस बैंक ने 1 अरब डॉलर का ऋण समझौता किया – एसबीआई बैक
  • किस कंपनी ने थ्रेडिट नामक लघु विडियो प्लेटफार्म लॉन्च किया – गूगल
  • किस राज्य में बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक स्थापित किया जा रहा है – महाराष्ट्र
  • किस देश में 2 वर्षों में चौथी बार संसदीय चुनाव का आयोजन किया – इजराइल
  • पुरुषों की मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप 2023 कहां आयोजित की जाएगी – उज़्बेकिस्तान (ताशकंद)
  • किस राज्य के राज्यपाल को कलिंग रत्न पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया – आध्रप्रदेश
  • नीति आयोग के अनुसार किस वर्ष तक भारत का स्वास्थ्य सेवा उद्योग 372 बिलियन डॉलर तक हो जाएगा – वर्ष 2022
  • भारत में किस देश के साथ जल संसाधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए – जापान

06 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • किस राज्य मे हुए नक्सली हमले में 22 आरपीएफ के जवान वीरगति को प्राप्त हुए – छत्तीसगढ़ (सुकमा)
  • भारत सरकार ने किस देश के छात्रों के लिए मुक्तिजोद्धा छात्रवृत्ति योजना शुरू की – बांग्लादेश
  • बेट 365 की महिला सीईओ कौन है जिन्होंने सैलरी के मामले में सुंदर पिचाई को पीछे छोड़ा – डेनिस कोट्स
  • किस भारतीय क्रिकेटर को बीमा कंपनी डिजिट इंश्योरेंस का ब्रांड एबेसडर नियुक्त किया – विराट कोहली
  • यूपीआई पर एक बिलियन लेनदेन को पार करने वाली पहली कंपनी कौन बनी – फोन-पे
  • किस देश की इमारत “लख्ता सेंटर” को एंपोरिस स्काईस्क्रपर पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया – रूस
  • शशि कला का 88 वर्ष की आयु में निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थी – अभिनेत्री
  • किस प्राद्योगिकी संस्थान में दृष्टिबाधित लोगों के लिए स्पर्श-संवेदनशील घड़ी विकसित की – आईआईटी कानपुर
  • L&T टैकनोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड का एमडी और सीईओ किसे नियुक्त किया गया – अमित चड्डा
  • किस संगठन ने “Forest Governance by Indigenous And Tribal Peoples” रिपोर्ट जारी की – फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन (FAO)
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा किस नाम से सौरमिशन सॉफ्टवेयर लॉन्च किए गए – CACTus और CIISCO
  • विश्व बैंक ने किस देश को 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए – अफगानिस्तान
  • किस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब दूसरी बार जीता – एश्ले बार्टी

07 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त कौन बने – सुशील चंद्रा
  • इंडियन अचीवर्स अवॉर्ड 2021 से किसे सम्मानित कि या गया – जसपाल सिंह
  • किसने वर्ल्ड इन 2030: पब्लिक सर्वे रिपोर्ट जारी की – यूनेस्को
  • विश्व शहर सांस्कृतिक मंच 2021 सम्मेलन की अध्यक्षता कौन-सा देश करेगा – इंग्लैंड
  • किसे 30वें जीडी बिडला पुरस्कार से सम्मानित किया गया – सुमन चक्रवर्ती
  • किस राज्य ने कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए अनौखी उपहार योजना शुरू की – उत्तरप्रदेश
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कोरोना के खिलाफ “एक जन जागरूकता अभियान” शुरू किया – मध्य प्रदेश
  • किस राज्य में देश का पहला कृषि आधारित सोलर पावर प्लांट स्थापित किया गया – राजस्थान
  • अंतर्राष्ट्रीय अंतरात्मा दिवस कब मनाया गया – 5 अप्रैल
  • किस राज्य के गृहमंत्री ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया – महाराष्ट्र
  • महाराष्ट्र राज्य के नए गृह मंत्री पद पर किसे नियुक्त किया गया – दिलीप वलसे पाटिल
  • तीसरी शेख हमदान बिन अल मकतूम दुबई पैरा बैडमिन्टन 2021 चैंपियनशिप में भारत ने कितने पदक जीते हैं – 20
  • राष्ट्रीय समुद्री दिवस कब मनाया गया – 5 अप्रैल
  • राष्ट्रीय समुद्री दिवस 2021 की थीम क्या रखी गई – Sustainable Shipping Beyond Covid-19
  • किस अभिनेता ने SAG Award जीता – वियोला डेविस

08 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • भारत का 48वां मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया – नूतलपाटि वेंकटरमण ( Justice N V Ramana )
  • भारत का पहला 14-लेन वाला एक्सप्रेसवे कौन सा बना – दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे
  • फोर्ब्स की अरबपतियों की वार्षिक सूची में शीर्ष पर कौन रहे – जेफ बेजोस
  • किस राज्य के “हापुस आम” को जीआई टैग प्रदान किया गया – महाराष्ट्र
  • किस राज्य में दुनिया का सबसे ऊंचा आर्क रेलवे ब्रिज बना – जम्मू कश्मीर
  • वर्ल्ड सिटीज कल्चर फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व कौन करेगा – अरविंद केजरीवाल
  • विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया गया – 7 अप्रैल
  • विश्व स्वास्थ्य दिवस 2021 का विषय क्या रखा गया है – सभी के लिए एक स्वच्छ, स्वस्थ दुनिया का निर्माण
  • 8 मिलियन से अधिक कोविड-19 टीके लगाने वाला देश का पहला राज्य कौन-सा बना – महाराष्ट्र
  • किसे अटल नवाचार मिशन का निर्देशक नियुक्त किया गया – चिंतन वैषणव
  • लॉन्च पुस्तक “whats up with Me” के लेखक कौन है – टिस्का चोपडा
  • भारत के नए राजस्व सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया – तरुण बजाज

09 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी – नेत्रा कुमनन
  • चंद्रा नायडू का निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थी – क्रिकेट कमेंटेटर
  • फातिमा रफीक जकारिया का निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थी – पत्रकार
  • स्पोर्ट्स एक्सचेंज ने किसे अपना ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया – पृथ्वी शॉ
  • भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पद पर किसे नियुक्त किया गया – एस रमन
  • SECI ने किस प्रदेश में 50 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित की – लेह
  • पीएम मोदी ने किसके द्वारा लिखित “ओडिशा इतिहास” पुस्तक का हिंदी अनुवाद जारी किया – हरे कृष्णा मेहताब
  • किस देश ने भारत से “ताड के तेल” के आयात पर प्रतिबंध लगाया – श्रीलंका
  • WIPRO के एमडी के रूप में किसे नियुक्त किया गया – सारा एडम गेज
  • किस राज्य ने फ्लिपकार्ट को 140 एकड़ भूमि आवंटित की – हरियाणा
  • किसने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आदिवासी स्वास्थ्य सहयोग “अनामय” अभियान शुरू किया – डॉ हर्षवर्धन सिंह
  • किसने राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड की पहल के लिए “मधु क्रांति पोर्टल” लांच किया – नरेंद्र सिंह तोमर

10 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • WWE हॉल ऑफ फेम 2021 मे किसे शामिल किया गया – द ग्रेट खली
  • किसने एग्जाम वॉरियर्स नामक पुस्तक का विमोचन किया – पीएम मोदी
  • 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी ने अपना कौन-सा स्थापना दिवस मनाया – 41वां
  • सीआरपीएफ शौर्य दिवस कब मनाया गया – 9 अप्रैल
  • एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया – संजीव कुमार
  • किस राज्य सरकार ने “लैब ऑन व्हील्स” पहल की शुरुआत की – दिल्ली
  • किस राज्य ने सप्ताह में 5 दिन काम करने का निर्णय लिया – मध्य प्रदेश
  • अमेरिकी पुरुष हॉकी टीम का नया कोच किसे नियुक्त किया गया – हरेंद्र सिंह
  • किसने सबसे तेज एकल साइकिल में दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े – लेफ्टिनेंट कर्नल भारत पन्नू
  • किसे देवीशंकर अवस्थी पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया – आशुतोष भारद्वाज
  • किस प्राद्योगिकी संस्थान ने 1 घंटे में डेंगू का पता लगाने वाला उपकरण विकसित किया – आईआईटी दिल्ली

11 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने “टीका उत्सव” कब मनाने की घो षणा की – 11 अप्रैल से 14 अप्रैल
  • प्रिंस फिलिप का 99 वर्ष की आयु में निधन हुआ है वह किसके पति थे – महारानी एलिजाबेथ द्वितीय
  • Vivo के ब्रांड अम्बेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया – विराट कोहली
  • निर्मला सीतारमण ने विश्व बैंक IMF की विकास समिति की बैठक की अध्यक्षता की –103वीं
  • विश्व होम्योपैथी दिवस कब मनाया गया – 10 अप्रैल
  • विश्व होम्योपैथी दिवस 2021 का विषय क्या रखा गया है – Homoeopathy – Roadmap for integrative Medicine
  • भारत ने किस देश को 100 करोड रुपए के गश्ती जहाज “PS जोरोस्टर” सौपा है – सेशेल्स
  • संसदीय कार्य मंत्रालय के नए सचिव कौन बने – ज्ञानेश कुमार
  • नाइजीरिया देश के नए प्रधानमंत्री कौन बने – औहौमौ दौ महामदौ
  • कौन- सी म्यूच्यूअल फंड कंपनी 5 लाख करोड रुपए के AAUM को पार करने वाली पहली मयूचुअल फंड कंपनी बनी – एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड
  • लॉन्च पुस्तक “नीलिमारानी माई मदर माई हीरो” के लेखक कौन है – डॉ अच्युत सामंत

12 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • 09 अप्रैल को आईपीएल का कौन सा संस्करण आयोजित किया गया – 14वां
  • किस महान कवि की तपस्थली का नाम महमूदपुर से बदलकर “परासौली” किया गया – सूरदास
  • रमेश पोखरियाल निशंक ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन के लिए कौन-सी पहल लांच की – सार्थक
  • भारत और किस देश के बीच ऑनलाइन क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कराया गया – अमेरिका
  • किस मंत्रालय ने “टैपिंग द पोटेंशियल ऑफ कश्मीर : अनदर डे इन पैराडाइज” कार्यक्रम का आयोजन किया – पर्यटन मंत्रालय
  • किस राज्य सरकार ने “14 दिन का मास्क अभियान” शुरू किया – ओडिशा
  • किस देश के वैज्ञानिक ने मेढक के स्टेम सेल का उपयोग करके दुनिया का पहला जीवित रोबोट “जेनोबोट्स” विकसित किया – अमेरिका
  • केंद्र सरकार ने हर ग्रामीण घर में नल का जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कितने करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बनाई – 1 लाख करोड
  • किस देश में अलीबाबा ग्रुप पर 8 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया – चीन
  • किसने हंसडीहा गोड्डा रेल लाइन को राष्ट्र को समर्पित किया – पियूष गोयल
  • केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों में कोविड-19 महामारी पर लगाम लगाने के लिए कितने करोड रुपए मंजूर किए – 250 करोड़ रूपये

13 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • पर्यावरण संरक्षण के लिए गोल्डन ग्लोब ऑनर्स फाउंडेशन से किसे सम्मानित किया गया – अक्षय कुमार
  • ब्रिटिश अकैडमी फिल्म अवॉर्ड्स (BAFTA) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म किसे चुना गया – नोमैडलैंड
  • किस राज्य में स्थित चिल्का झील में डॉल्फिन की संख्या दुगनी हुई है – ओडिशा
  • किस देश में 42 साल बाद लॉ सॉफरियर ज्वालामुखी फटा है – आईसलैंड
  • किसे नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स सम्मान से सम्मानित किया गया – गुनीत मोंगा
  • लॉन्च पुस्तक “My Mother My Hero” के लेखक कौन हैं – अच्युता सांमत
  • वैश्विक विद्यालयों की अकादमिक रैंकिंग में शीर्ष स्थान भारत का कौन-सा इंस्टीट्यूट रहा – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (बेंगलुरु)
  • संयुक्त अरब अमीरात की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कौन बनी – नोरा-अल-मतरूशी
  • किस पेमेंट्स बैंक ने रिवार्डस 123 बचत खाता लॉन्च किथा – एयरटेल पेमेंट्स बैंक
  • राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस कब मनाया गया – 11 अप्रैल
  • राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस 2021 की थीम क्या रखी गयी है – Stay at Home During Coronavirus. Keep Mother and Newborn Safe From Coronavirus
  • ITBP की किस खिलाड़ी ने जर्मनी आयोजित मुक्केबाजी वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक जीता = मनीषा मौन

14 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • आईपीएल के इतिहास में 350 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने – क्रिस गेल
  • भारतीय सेना के नए उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – उपेंद्र द्विवेदी
  • किसने Aces Awards 2021 मे स्पोर्ट्स वूमेन ऑफ द डिकेट अवार्ड जीता – एमसी मैरी कॉम
  • किसने “मेंटर कनेक्ट प्रोग्राम” लॉन्च किया – अमेजॉन इंडिया
  • किस बैंक को इंडिया बेस्ट इंटरनेशनल बैंक 2021 सम्मान से सम्मानित किया गया – DBS Bank
  • भारत का पहला इलेक्ट्रिक वाहन लिथियम बैटरी सयंत्र कहां स्थापित किया जाएगा – कर्नाटक
  • BEFTA 2021 में राइजिंग स्टार अवॉर्ड से किसे नामित किया गया – बक्की बक्रय
  • लॉन्च पुस्तक “Akhtari: The Life and Mysic Of Begum Akhtar” के लेखक कौन हैं – यतीन्द्र मिश्रा
  • NCAER की पहली महिला महा-निर्देशक कौन बनी – पूनम गुप्ता
  • रूसी वैक्सीन “स्पुतनीक-वी” को मंजूरी देने वाला भारत कौन-सा देश बना – 60वां
  • 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग हत्याकांड की कौन सी वर्षगांठ मनाई गई – 102वीं

15 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के महानिदेशक कौन बने – सिद्धार्थ सिंह लोग्जाम
  • 100 IPL मैच जीतने वाली तीसरी टीम कौन-सी बनी – कोलकाता नाइट राइडर्स
  • किस देश के क्रिकेटर केन विलियमसन को सर रिचर्ड हैडली पदक से सम्मानित किया गया – न्यूजीलैंड
  • किस देश के मानव अधिकार आइकन आई ए रहमान का निधन हुआ – पाकिस्तान
  • किस कूपनी ने “नुआंस कम्युनिकेशन” का अधिग्रहण किया – माइक्रोसॉफ्ट
  • 1 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन की खुराक देने वाला दूसरा राज्य कौन-सा बना – राजस्थान
  • आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया – भुवनेश्वर कुमार
  • किसने आहार क्रांति आंदोलन की शुरुआत की – डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह
  • किस राज्य सरकार ने “जहां जोगी वही मकान योजना” शुरू की – दिल्ली
  • अंबेडकर जयंती किस दिन मनाई गई – 14 अप्रैल
  • किस खेल से संबंधित बलवीर सिंह जूनियर का 88 वर्ष की आयु में निधन हुआ – हॉकी
  • किसने रायसीना डायलॉग के 6वें संस्करण का उद्घाटन किया – पीएम नरेंद्र मोदी
  • रायसीना डायलॉग के 6वें संस्करण की थीम क्या रखी गयी है – #Viral World: Outbreaks Outliers and Out of Control

16 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • भारत ने कोरोनावायरस की कौन सी तीसरी वैक्सीन की आपातकालीन उपयोग की घोषणा की – स्पुतनीक V
  • किस देश में सिरोजा चक्रवात ने तबाही मचाई – ऑस्ट्रेलिया
  • किस राज्य ने कोविड-19 मामले बढ़ाने के लिए वीकेंड कर्फ्यू लागू किया – दिल्ली
  • आईसीसी ने किस देश के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक पर 8 साल का प्रतिबंध लगाया – जिंबाब्वे
  • किस देश ने स्वेज नहर को अवरुद्ध करने के बाद एवर गिवन शिप को जप्त कर लिया – मिस्त्र
  • वित्तीय क्षेत्र के लिए जलवायु परिवर्तन कानून लाने वाला पहला कौन-सा बना – न्यूजीलैंड
  • किसने वर्ष 2021 में भारत में मानसून बेहतर रहने की घोषणा की – स्काईमेट
  • UAE ने किस वर्ष तक चंद्रमा पर अपना रोवर “राशिद” भेजने की घोषणा की – वर्ष 2022
  • विश्व कला दिवस कब मनाया गया – 15 अप्रैल
  • भारत सरकार ने किस नाम से मानसिक स्वास्थ्य डिजिटल प्लेटफॉर्म लांच किया- MANAS
  • NCSC के ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन पोर्टल का शुभारंभ किया – रविशंकर प्रसाद
  • किसने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में डॉ बीआर अंबेडकर को सम्मानित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया – रो खन्ना

17 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • किस देश की बेथ मूनी को “लीडिंग वुमन क्रिकेटर इन द वर्ल्ड” नामित किया गया –ऑस्ट्रेलिया
  • किस राज्य ने ई-पंचायत पुरस्कार 2021 जीता – उत्तर प्रदेश
  • नाइट ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स से किसे सम्मानित किया गया – गुनीत मोंगा
  • आईसीसी की ओडीआई बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कौन रहा – बाबर आजम
  • EIU द्वारा जारी फेसबुक इंक्लूसिव इंटरनेट इंडेक्स में भारत किस स्थान पर रहा – 49वें
  • 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की कौन सी जयंती मनाई गई – 130वीं
  • पंजाब नेशनल बैंक ने किस नाम से डिजिटल पहल की शुरुआत की – PNB@Ease
  • अमेरिका ने किस देश के साथ मिलकर हाइड्रोजन टास्क फोर्स का गठन किया – भारत
  • आतंकवादियों द्वारा इंटरनेट के दुरुपयोग पर ब्रिक्स संगोष्ठी की मेजबानी किस देश ने की – भारत
  • एस्ट्राजेनेका वैक्सीन को छोड़ने वाला यूरोपीय यूनियन का पहला देश कौन बना – डेनमार्क
  • PM CARES फंड के तहत देश में कुल कितने खुद के ऑक्सीजन प्लांट सहित अस्पताल स्थापित किए जाएंगे – 100
  • भारत का पहला वर्टिकल फॉरेस्ट टावर “माना फोरिस्टा” कहां बनाया गया – बेंगलुरु
  • किस कंपनी ने भारत में स्थित 32 मेगावाट अक्षय ऊर्जा परियोजना खरीद हेतु क्लीन मैक्स के साथ समझौता किया – फेसबुक

18 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • किस क्रिकेटर के जीवन पर आधारित पुस्तक “Belive” 2021 मे लॉन्च होगी – सुरेश रैना
  • विश्व हिमोफीलिया दिवस कब मनाया गया – 17 अप्रैल
  • विश्व हीमोफीलिया दिवस 2021 की थीम क्या रखी गई – Adapting to Change: Sustaining Care in a New World.
  • भारत का पहला हाई स्पीड कमर्शियल डिलीवरी स्कूटर “Hermes75″ किसने लांच किया – कबीरा मोबिलिटी
  • 78वें वेनिस फेस्टिवल का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार किसने जीता – रॉबर्टो बैनिग्नी
  • नासा ने कब Space Crew 2 प्रोग्राम लॉन्च करने की घोषणा की – 22 अप्रैल
  • इन्क्लूसिव इंटरनेट इंडेक्स 2021 में शीर्ष स्थान पर कौन सा देश रहा –स्वीडन
  • किस देश की राजधानी बिश्केक मे खंजर सेना अभ्यास शुरू हुआ – किर्गिस्तान
  • McDonald’s इंडिया ने किसे अपना ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया – रश्मिका माईना
  • काकरला सुब्बाराव 95 वर्ष की आयु में निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थे – रेडियोलॉजिस्ट
  • माइक्रोसॉफ्ट ने कितने बिलियन डॉलर में Al speech tech company “Nons” खरीदी – 7 बिलियन डॉलर

19 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में विनेश फोगाट ने कितने किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता – 53 किलोग्राम
  • विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप की मेजबानी कौन सा देश करेगा – अमेरिका
  • विश्व विरासत दिवस कब मनाया गया – 18 अप्रैल
  • विश्व विरासत दिवस 2021 की थीम क्या रखी गई – Complex Pasts Diverse Future.
  • विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में Pooja Dhanda ने कितने किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता – 76 किलोग्राम
  • विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में सीमा बिसला ने कितने किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता – 50 किलोग्राम
  • किस राज्य में KSK महानदी पावर प्रोजेक्ट 6 बिलियन रूपये से तैयार किया जा रहा है – छत्तीसगढ़
  • किस प्राद्योगिकी संस्थान ने विश्व का सबसे सस्ता स्वच्छता उत्पाद “ड्यूरोकिया” विकसित किया – आईआईटी हैदराबाद
  • किस राज्य के थेरवाद बौद्ध समुदाय ने संगकेन समारोह मनाया – अरुणाचल प्रदेश
  • किस कंपनी ने डिजिटल ट्रेवल सल्यूशन के लिए “क्लियरट्रीप” कंपनी का अधिग्रहण किया – फ्लिपकार्ट
  • राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की – पियूष गोयल

20 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • सिनियर एशियन रेसलिग चैंपियनशिप में 17 पदकों के साथ पहले स्थान पर कौन सा देश रहा – कजाकिस्तान
  • एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में रवि कुमार दहिया ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में कौन-सा पदक जीता – स्वर्ण पदक
  • भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कितने किलोग्राम भार वर्ग उठाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया – 119 किलोग्राम
  • वर्ष 2022 तक सभी ग्रामीण परिवारों को नल जल कनेक्शन प्रदान करने की योजना किस राज्य ने बनायी – मध्य प्रदेश
  • पाकिस्तान देश का नया वित्तमंत्री किसे नियुक्त गया है – शौकत तारेन
  • डॉ नरेंद्र कोहली का निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थे – साहित्यकार
  • अनुपमा पंचिमांदा का निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थी – हॉकी अंपायर
  • किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूमिधर बर्मन का निधन हुआ – असम
  • भारत और किस देश के बीच पहला मेगा फूड पार्क शुरू किया गया – इटली
  • किस राज्य ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की – राजस्थान
  • दिल्ली में कोविड-19 प्रबंधन के लिए किसे नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया – मनीष सिसोदिया

21 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • लॉन्च पुस्तक “India’s Power Elite Caste and a Cultural Revolution” के लेखक कौन है – संजया बारू
  • लॉन्च पुस्तक “द क्रिसमस पिग” के लेखक कौन है – जे के रोलिंग
  • स्पेस एजेंसी ने मंगल ग्रह पर 8 किलोग्राम वजनी हेलीकॉप्टर उड़ा कर इतिहास रचा – नासा
  • विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2021 का आयोजन कहां किया गया – अमेरिका (हॉस्टन)
  • किस बैंक ने भारत में अपना कंज्यूमर बैंकिंग बिजनेस बंद करने की घोषणा की – सिटी बैंक
  • IFFCO ने किस राज्य में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने की घोषणा की – गुजरात
  • रेलवे ने कोविड-19 “केयर कम आइसोलेशन” सुविधा के लिए कितने ट्रेनों को परिवर्तित किया है – 4002
  • हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2021 में भारत किस स्थान पर रहा – 84वें
  • टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट ने किसे अपना अध्यक्ष नियुक्त किया – दीपिका भान
  • Just Dial कंपनी के नए ब्रांड अर्बेसडर कौन बने – रणवीर सिंह
  • लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के नए चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक कौन बने – शिव सुब्रमणियम रमन
  • किस देश ने कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट जीता – स्पेन

22 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2021 में भारत किस स्थान पर रहा – 142वें
  • T-20 विश्व कप 2021 का फाइनल मैच किस स्टेडियम में खेला जाएगा – नरेंद्र मोदी स्टेडियम
  • स्पेनिश फुटबॉल लीग कोपा डेल रे का खिताब किसने जीता – बर्सिलोना
  • किसने फ्यूचर ऑफ द टैलेंट रिपोर्ट 2021 जारी की – Linkedin
  • माउंट अन्नपूर्णा को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी – प्रियंका मोहिते
  • किस स्पेस एजेंसी ने वर्ष 2021 में अपना चंद्रमा मिशन लूना 25 लांच करेगा – रोस्कोमॉस
  • किस देश में बैकाल GVD नामक दुनिया का सबसे बड़ा अंडर वाटर न्यूट्रिनो टेलीस्कोप लॉन्च किया – रूस
  • भारत ने किस देश के साथ मिलकर महासागर में प्लास्टिक कचरे में प्रवेश को रोकने के लिए समझौता किया – जर्मनी
  • किसे स्मार्टफोन ब्रांड Tecno का ब्रांड अबेसंडर नियुक्त किया गया – आयुष्मान खुराना
  • उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष कौन बने – संजय श्रीनेत
  • गोवा राज्य के नए राज्यपाल कौन बने – सुनील अरोड़ा

23 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • विश्व मातृ पृथ्वी दिवस कब मनाया गया – 22 अप्रैल
  • विश्व मातृ पृथ्वी दिवस की थीम क्या रखी गयी है – Restore Our Earth.
  • एक ही IPL क्रिकेट टीम में 200 मैच खेलने वाला पहला कप्तान कौन बना – महेन्द्र सिंह धोनी
  • भारत के 68वें ग्रैंडमास्टर कौन बने – अर्जुन कल्याण
  • शंख घोष का निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थे – कवि
  • केयर रेटिंग्स ने वर्ष 2021 – 22 में भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया – 2 प्रतिशत
  • भारत, फ्रास और किस देश के बीच त्रिपक्षीय वरुण सैन्य अभ्यास आयोजित किया गया – यूएई
  • भारत WEF के वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में किस स्थान पर रहा – 87वें
  • किस देश की “केआरआई नंगला 402″ पनडुब्बी लापता हुई – इंडोनेशिया
  • इंटरनेशनल गर्ल्स इन आईसीटी डे दिवस कब मनाया गया – अप्रैल के चौथे गुरुवार 22 अप्रैल को
  • किसने स्टेट ऑफ द ग्लोबल क्लाइमेंट 2020 नामक रिपोर्ट जारी की – विश्व मौसम विज्ञान संगठन
  • प्यूमा इंडिया के ब्राड अबेसंडर कौन बने वाशिंगटन सुंदर और देवदत्त पडिक्कल
  • अमेरिकी आर्थिक और सामाजिक परिषद के 3 निकायों के लिए किस देश को चुना गया – भारत

24 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • रेल मंत्रालय ने पहली “ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन” कहां से कहां तक संचालित की – मुंबई से विशाखापट्टनम
  • किस सत्संग भवन में 10 लाख वर्ग फीट में 5 हजार बेड का कोविड-19 सेंटर स्थापित किया गया – बीलवा राधा स्वामी सत्संग भवन ( जयपुर )
  • किस राज्य ने “नो मॉस्क नो मूवमेन्ट” अभियान चलाया – राजस्थान
  • ऊर्जा रूपांतरण सूचकांक 2021 में भारत किस स्थान पर रहा – 87वें
  • किस भारतीय महिला को अमेरिका का एसोसिएट अटार्नी जनरल नियुक्त किया – वनिता गुप्ता
  • WMO के अनुसार “ला सोफिएर” ज्वालामुखी विस्फोट से कौन-सी गैस भारत पहुची – सल्फर डाइ ऑक्साइड
  • किस शहर में देश का पहला स्वास बैंक खोला जाएगा – जोधपुर
  • नासा को किस ग्रह पर ऑक्सीजन और 98 प्रतिशत कार्बन डाइऑक्साइड के सबूत मिले हैं – मंगल ग्रह
  • यूके ने साधारण ट्रांजैक्शन के लिए किस नई डिजिटल मुद्रा को लांच किया – ब्रिटकॉइन
  • कोरोनावायरस की दूसरी लहर से मुक्त होने वाला दुनिया का पहला देश कौन-सा बना – ईजराइल
  • अंग्रेजी भाषा दिवस कब मनाया गया – 23 अप्रैल
  • नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनी (नैसकॉम) की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन बनी – रेखा मैनन
  • 25 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi
  • राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कब मनाया गया – 24 अप्रैल
  • किसने नेल्सन मंडेला विश्व मानवतावादी पुरस्कार 2021 जीता – रूमाना सिन्हा
  • कील्स में आयोजित यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत में कुल कितने पदक जीते – 11 (आठ स्वर्ण और तीन ब्रोंज मेडल )
  • लॉन्च पुस्तक “Climate Change Explained For One and All” के लेखक कौन है – आकाश रानीसन
  • किस राज्य ने कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना शुरू की – मध्य प्रदेश
  • किस स्पेस एजेंसी ने मंगल ग्रह पर सांस लेने योग्य ऑक्सीजन डिवाइस विकसित की – नासा
  • किस अमेरिकी कंपनी ने भारत को “Non For Profit “ दर पर वैक्सीन देने की घोषणा की – Moderna
  • किस देश में धर्म आधारित यात्रा प्रतिबंध “No Ban Act” पारित किया – अमेरिका
  • अमित मिस्त्री का निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थे – अभिनेता
  • श्रवण राठौर का निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थे – संगीतकार
  • विश्व पशु चिकित्सा दिवस कब मनाया गया – 24 अप्रैल में (अप्रैल के चौथे शनिवार को)
  • किसे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निर्देशक नियुक्त किया गया – पुरुषोत्तम शर्मा

26 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • डीआरडीओ ने किस शहर में कोविड अस्पताल स्थापित किया – अहमदाबाद
  • टेस्ला इंडिया ने किसे अपना मानव संसाधन प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है – चित्रा थॉमस
  • विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह कब मनाया गया – 24 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021
  • किस देश ने 3 महीने के आपातकाल की घोषणा की – जापान
  • DCGI ने किस कंपनी की विराफिन दवा को कोविड-19 में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी – Zydus Cadila
  • पुरुषों की मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप 2023 कहां आयोजित की जाएगी – उज़्बेकिस्तान (ताशकंद)
  • वर्ष 2021 मे भारत में मलेरिया के मामलों में कितने प्रतिशत की कमी दर्ज की गई – 84 प्रतिशत
  • केंद्र सरकार ने किस देश से मोबाइल ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र को एअरलिफ्ट किया – जर्मनी
  • किस राज्य ने फ्रीडम आफ रिलीजन एक्ट 2003 विधेयक पारित किया – गुजरात
  • भारत में किस देश के साथ जल संसाधन के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए – जापान
  • किस देश की लौजैन अल हथलौल को शीर्ष यूरोपीय अधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया – सऊदी अरब

27 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • सोनू सूद ने कोविड-19 मरीजों के लिए किस नाम से टेलीग्राम चैनल लांच किया – India Fight with Covid.
  • भारत के 48वें मुख्य न्यायाधीश कौन बने – एन वी रामना
  • किस पंचायत को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया – निधेरा कला पंचायत ( धोलपुर, राजस्थान )
  • किसने वर्ष 2021 का वैक्लेव हैवेल ह्यूमन राइट्स पुरस्कार जीता – लौजन अल हथलौल
  • दुनिया की सबसे कम उम्र की माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड प्रोफेशनल (MCP) कौन बनी – आरिष फातिमा ( पाकिस्तान )
  • किस आईटी कंपनी ने DigitalOnuUs हाइब्रिड क्लाउड कंपनी का अधिग्रहण किया – टेक महिंद्रा
  • पंडित राजन मिश्रा का निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थे – गायक
  • विश्व बौद्धिक संपदा दिवस कब मनाया गया – 26 अप्रैल
  • विश्व बौद्धिक संपदा दिवस 2021 का विषय क्या रखा गया – Intellectual Property And Small Businesses: Taking Big Ideas to Market
  • विश्व मलेरिया दिवस कब मनाया गया – 25 अप्रैल
  • विश्व मलेरिया दिवस 2021 की थीम क्या रखी गई – Reaching The Zero Malaria Target
  • शोधकर्ताओं ने आकाशगंगा में किस नाम से सबसे छोटा ब्लैक होल की खोज की – यूनिकार्न
  • भारतीय बॉक्सर सचिन ने यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में 56 किलोग्राम भार वर्ग में कौन सा पदक जीता – गोल्ड पदक

28 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • ऑस्कर अवार्ड 2021 में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड किस ने जीता – नोमैडलैड्स
  • लॉन्च पुस्तक “द लिविंग माउंटेन” के लेखक कौन है – अमिताभ घोष
  • किसने 12वां बर्सिलोना ओपन का खिताब जीता – राफेल नडाल
  • जलवायु परिवर्तन पर कौन सा देश “नेट जीरो प्रोड्यूसर्स” फोरम में शामिल हुआ – सऊदी अरब
  • ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने देश की वर्ष 2021- 22 की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमा न लगाया – 2 प्रतिशत
  • किस कंपनी ने भारत में दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया चार्जिंग नेटवर्क स्थापित करने की घोषणा की – ओला
  • ऑस्कर जीतने वाली पहली अश्वेत महिला कौन बनी – क्लो झाओ
  • किस स्पेस एजसी ने शील्ड मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया – नासा
  • चीन ने अपने पहले मंगल ग्रह के रोवर का क्या नाम रखा – Zhurong
  • अमेरिका ने किस शहर को 51वां राज्य बनने वाला बिल पारित किया – वॉशिंगटन डीसी
  • कौन सा देश पहली बार विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2021 की मेजबानी करेगा – अमेरिका

29 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • 22वें राष्ट्रमंडल खेल 2022 का आयोजन कहां किया जाएगा – बर्मिंघम (इंग्लैंड)
  • भारत 2020 में सैन्य खर्च करने के मामले में किस स्थान पर रहा – तीसरे
  • Chandler Good Government Index (CGGI) मे भारत किस स्थान पर रहा – 49वें
  • इंग्लिश प्रीमियर लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2021 का खिताब किसने जीता – मॅचेस्टर सिटी
  • किस संगठन ने एकल क्रिस्टल ब्लेड तकनीक विकसित की – डीआरडीओ
  • किसने “Whereabouts” नामक अपना नया उपन्यास ने लांच किया – झुम्पा लाहिडी
  • वर्ल्ड डे फॉर सेफ्टी एंड हेल्थ एट वर्क कब मनाया गया – 28 अप्रैल
  • लॉन्च पुस्तक “The Tale of the Horse A History of India On Horseback” के लेखक कौन है – यशस्विनी चंद्रा
  • किस भारतीय अभिनेता ने “कोविड फोर्स ग्रूप” बनाया – सोनू सूद
  • किस स्मॉल फाइनेंस बैंक में 26 अप्रैल को अपना परिचालन शुरू किया – शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • किस देश के व्यापार मंत्रियों ने आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन पहल शुरू की – भारत जापान और ऑस्ट्रेलिया
  • श्रमिक स्मृति दिवस कब मनाया गया – 28 अप्रैल
  • श्रमिक स्मृति दिवस 2021 का विषय क्या रखा गया – Health and Safety is A Fundamental Worker Rights

30 April 2021 – Daily Current Affairs in Hindi

  • कार्मिक मंत्रालय ने वित्त सचिव के पद पर किसे नियुक्त किया गया – टीवी सोमनाथन
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस देश को 4000 आक्सीजन संकेद्रक प्रदान करने की घोषणा की – भारत
  • यूनीसेफ के गुडविल एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया – लेरी केलने
  • वर्ल्ड इनोवेंटर अवार्ड पाने वाली पहली भारतीय महि ला कौन बनी – कृति करंत
  • किस राज्य में स्थित राजसमंद ऑक्सीजन संयंत्र को फिर से शुरू किया गया – राजस्थान
  • आईपीएल में 50 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज कौन बने – डेविड वॉर्नर
  • लान्च पुस्तक “How India Votes And What it Means” के लेखक कौन हैं – प्रदीप गुप्ता
  • ASICS का नया ब्रांड अबेस्डर किसे नियुक्त किया गया – रविन्द्र जडेजा
  • किस आईआईटी संस्थान ने भारत का पहला 3D प्रिंटेड घर बनाया – आईआईटी मद्रास
  • धर्मगुरु गाजी फकीर का निधन हुआ है उनका संबंध किस शहर से था – जैसलमेर
  • किस देश ने बौद्ध मंदिर मे 330000 मोमबतियां जला कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया – थाइलैंड
  • मनोज दास का 87 वर्ष की आयु में निधन हुआ वह एक प्रसिद्ध क्या थे – लेखक
  • डीआरडीओ ने LCA तेजस विमान पर किस एयर-टू एयर मिसाइल को लैस किया – पाइथन-5
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *