Questions and Answers Related to Indian Railways

0 0
Read Time:8 Minute, 21 Second

भारतीय रेलवे से संबंधित प्रश्न और उत्तर
Questions and Answers Related to Indian Railways

भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम कौन-सा है— भारतीय रेल
भारतीय रेल कितने क्षेत्रों (जोन) में बाँटी गई है— 18
भारत में प्रथम रेल कब चली— 16 अप्रैल, 1853 ई.
भारत की पहली रेल कहाँ चली— मुंबई और थाणे के मध्य
भारत में सर्वप्रथम रेल का शुभारंभ किसने किया था— लॉर्ड डलहौजी ने
रेल सेवा आयोग के मुख्यालय कहाँ-कहाँ है— इलाहाबाद, मुंबई, कोलकाता, भोपाल और चेन्नई
भारतीय रेल नेटवर्क का विश्व में कौन-सा स्थान है— चौथा
भारतीय रेल नेटवर्क का एशिया में कौन-सा स्थान है— दूसरा
भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी— 1905 में
विश्व में प्रथम रेल कब चली— 1825 ई., इंग्लैंड
भारतीय रेल बजट को सामान्य बजट से कब अलग किया गया— 1924 ई.
भारत में भूमिगत (मेट्रो रेलवे) का शुभारंभ कब और कहाँ हुआ था— 1984-85 ई., कोलकाता
भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है— विवेक एक्सप्रेस
भारत में प्रथम विद्युत इंजन का निर्माण कब प्रारंभ हुआ— 1971 ई.
इंटीग्रल कोच फैक्टरी कहाँ है— पैरंबूर (चेन्नई)
रेलवे कोच फैक्टरी कहाँ है— हुसैनपुर (कपूरथला)
रेलवे कोच फैक्टरी की स्थापना कब हुई— 1988 ई.
भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है— समझौता व थार एक्सप्रेस
भारत में सबसे तेजगति से चलने वाली रेलगाड़ी कौन-सी है— शताब्दी एक्सप्रेस
भारत का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कौन-सा है— खड़गपुर (पश्चिमी बंगाल)
भारत के किस राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है— उत्तर प्रदेश
पूर्वी उत्तर भारत के राज्य में रेलमार्ग नहीं है— मेघालय
पैलेस ऑन व्हील्स की तर्ज पर नई रेलगाड़ी ‘डेक्कन ओडिसी’ का परिचालन किस राज्य में हो रहा है— महाराष्ट्र
कोंकण रेलमार्ग किस पर्वत श्रृंखला से होकर गुजरता है— पश्चिमी घाट
भारतीय रेलमार्ग का कुल कितने % विद्युतीकरण है— 30%
भारत में कितने प्रकार के रेलमार्ग है— 3 प्रकार
रेल पथ के ब्रॉड गेज की चौड़ाई कितनी होती है— 1.676 मीटर
भारत में प्रथम विद्युत रेल कब चली— 1925 ई.
विद्युत से चलने वाली प्रथम रेलगाड़ी कौन-सी है— डेक्कन क्वीन
कोयले से चलने वाला देश का सबसे पुराना इंजन कौन-सा है— फेयरी क्वीन
भारत का व्‍यस्‍ततम उपनगरीय रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? – मुम्‍बई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
भारत का व्‍यस्‍ततम मेनलाइन रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? – हावड़ा
उत्‍तर भारत का सुदूरतम रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? – बारामूला
भारत का दक्षिणतम रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? – कन्‍याकुमारी
भारत का पश्चिमतम रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? – ओखा
भारत का सबसे पूर्वी रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? – लीडो
भारत का सबसे बड़ा रेलवे जंक्‍शन कौन सा है? – मथुरा (यहां से सात अलग-अलग दिशाओं में गाडि़यों का परिचालन होता है)
भारत का सबसे लम्‍बा रेलवे प्‍लेटफार्म कहॉं है? – खड़गपुर (1072 मीटर)
भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम आईएसओ 9001-2000 सर्टिफिकेट प्राप्‍त करने वाला रेलवे स्‍टेशन कौन सा है?- हबीबगंज (भोपाल मण्‍डल)
भारत में सर्वाधिक प्‍लेटफार्मों वाला रेलवे स्‍टेशन कौन सा है? – हावड़ा (26 प्‍लेटफॉर्म)
भारत में रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है?— लार्ड डलहौजी
भारत में रेलवे जोनों तथा रेलवे डिवीजनों की संख्या कितनी हैं?— 18 रेलवे जोन तथा 69 डिवीजन
भारतीय रेलवे का स्थायी शुभंकर क्या हैं?— भोलू ( गार्ड के रूप में गज, हरी बत्ती वाली लालटेन उठाए )
भारत में सबसे पहली ट्रेन कब और कहाँ चली थी?— 16 अप्रैल, 1853 को, मुम्बई एवं ठाणे के मध्य
भारतीय रेलवे में सबसे बड़ी आमदनी का जरिया क्या हैं?— माल भाड़ा
भारतीय रेलवे का प्रशासन व संचालन किसके पास हैं?— रेलवे बोर्ड
भारतीय रेलवे में लगभग कितने लाख नियमित कर्मचारी कार्यरत हैं?— 13.28 लाख नियमित कर्मचारी
भारत में कर्मचारियों की भर्ती हेतु कितने रेलवे भर्ती बोर्ड हैं?— 21
रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?— 9, 1924 में
भारत में भूमिगत रेल कहाँ चलती हैं?— कोलकाता, दिल्ली व बंगलुरू
रेलवे मैनेजमेंट गुरू के नाम से कौन रेलमंत्री प्रसिद्ध हैं?— लालू प्रसाद यादव
भारत-पाकिस्तान के बीच कौनसी ट्रेन चलती हैं?— समझौता एक्सप्रेस व थार एक्सप्रेस
मैत्री एक्सप्रेस किन दो देशों के बीच चलती है?— भारत-बांग्लादेश
स्टेशन टिकट का वर्तमान मूल्य क्या है?— 10 रुपया
कोंकण रेलवे ( 765 किमी. ) रोहा से मंगलौर तक जाती है। यह किन-किन राज्यों से गुजरती है?— महाराष्ट्र, गोआ और कर्नाटक
भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ?— 1950 में
भारत का सबसे लम्बा प्लेटफॉर्म कहाँ हैं?— खड़गपुर ( प. बंगाल )
भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी?— मार्च 1905 में
भारत का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड कहाँ है?— मुगलसराय ( उत्तर प्रदेश )
भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम पर्यटन रेलगाड़ी कब, कहाँ और किस नाम से शुरू की गई थी?— पैलेस ऑन ह्वील्स, 1982 में दिल्ली-जयपुर के बीच
भारत में सबसे लम्बा रेलमार्ग कौनसा हैं?— डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी
तीन गेज वाला रेलवे स्टेशन है-— सिलीगुड़ी रेलवे स्टेशन
भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है-— लखनऊ
मेट्रो मैन उपनाम से कौन जाने जाते हैं?— श्रीधरन
भारतीय रेलवे का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन कौनसा हैं?— सिमिलीगुड़ा
भारत की सबसे लम्बी रेलगाड़ी है-— प्रयागराज-एक्सप्रेस
देश की सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी हैं— विवेक एक्सप्रेस
भारत में सबसे छोटी रेलवे दूरी है-— नागपुर से अजनी ( 3 किमी. )
भारतीय रेलवे के सबसे छोटे स्टेशन ( अंग्रेजी वर्ण अक्षरों की संख्या की दृष्टि से ) का नाम क्या है?— ईब (IB)
रेलवे के सबसे लम्बे नाम वाला स्टेशन का नाम क्या हैं?— वेंकटनरसिंहा राजू वारिपेटा ( तमिलनाडु )
विश्व का सबसे लम्बा रेल मार्ग ट्रांस साइबेरियन रेलमार्ग है

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *