Computer General Knowledge Part-16
Read Time:2 Minute, 24 Second
कंप्यूटर सामान्य ज्ञान भाग-16
कंप्यूटर पर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी सेट के प्रश्नों का संकलन किया गया है। यह आपको न सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आईएएस, पीएससी, एसएससी, रेलवे आदि में मददगार साबित होगा बल्कि शैक्षणिक परीक्षाओं में भी सहयोगी होगा । आशा है यह कंप्यूटर सामान्य ज्ञान भाग-16 आपको पसंद आएगा।
- विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर कौन सा है –> T-3A
- I.C. –> इंटीग्रेटेड सर्किट
- VSNL द्वारा भारत में गेटवे इन्टरनेट सेवा कब शुरू की –> 15 अगस्त 1995
- वर्ड स्टार में एक लाइन में कितने अक्षर प्रदर्शित होते है –> 65
- बिजली चले जाने पर किस मेमोरी का डाटा भी ख़त्म हो जाता है –> वोलाटाइल मेमोरी
- DOT MATRIX प्रिंटर किस प्रकार का कम्प्यूटर है –> सीरियल प्रिंटर
- फ्लोपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी है –> सेकोंडेरी मेमोरी
- फोरट्रान (FORTRAN) का पूरा नाम क्या है –> फोर्मुला ट्रांसलेशन
- COBOL का पूरा नाम क्या है –> कॉमन बिजनिस ओरिएंटेड लेंग्वेज
- BASIC का पूरा नाम क्या है –> बिगनर्स आल पर्पस लेंग्वेज
- प्रोलोग किस पीढ़ी की भाषा है –> पांचवी
- KIPS किस देश की योजना है –> जापान
- KIPS किस पीढ़ी के कम्प्यूटर्स से सम्बंधित है –> पांचवी
- पहला डिजिटल कम्प्यूटर का नाम क्या था –> युनिवेक
- गणना के लए सर्वप्रथम मशीन किस फ्रांसीसी वैज्ञानिक ने बनाई –> पास्कल
- मिनी कम्प्यूटर्स किस पीढ़ी के कम्प्यूटर्स है –> तीसरी
- आधुनिक कम्प्यूटर्स किस पीढ़ी के है –> चतुर्थ
- माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी के कम्प्यूटर्स में आया –> चतुर्थ
- सबसे बड़े कम्प्यूटर को क्या कहते है –> सुपर कम्प्यूटर
- 1 KB में कितने बाइट्स होते है –> 1024