Computer General Knowledge Part-15
Read Time:2 Minute, 17 Second
कंप्यूटर सामान्य ज्ञान भाग-15
कंप्यूटर पर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी सेट के प्रश्नों का संकलन किया गया है। यह आपको न सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आईएएस, पीएससी, एसएससी, रेलवे आदि में मददगार साबित होगा बल्कि शैक्षणिक परीक्षाओं में भी सहयोगी होगा । आशा है यह कंप्यूटर सामान्य ज्ञान भाग-15 आपको पसंद आएगा।
- वेब पोर्टल शब्द किससे जुड़ा है –> इन्टरनेट
- वाणिज्यिक उपयोग को ध्यान में रखकर किस कम्प्यूटर भाषा का प्रयोग होता है –> कोबोल
- विश्व की सबसे बड़ी कम्प्यूटर निर्माता कम्पनी कौन सी है –> आईबीएम
- इन्टरनेट का आविष्कार किसे किया –> डॉ. विन्टन जी सर्फ़
- भारत का सबसे पहला साइबर ग्रामीण केंद्र किस राज्य में संचालित हुआ –> उत्तर परदेश
- एस एम् एस –> शोर्ट मेसेजिंग सर्विस
- ई कामर्स –> इन्टरनेट के द्वारा व्यापार
- FINACLE CORE नामक बैंकिंग साफ्टवेयर किस कम्पनी ने बनाया –> इनफ़ोसिस
- C.D. –> काम्पेक्ट डिस्क
- “01/01/2000” को कम्प्यूटर में आने वाली समस्या का नाम क्या था –> Y2K
- विश्व का सबसे बड़ा कम्प्यूटर नेटवर्क को क्या कहते है –> इन्टरनेट
- कम्प्यूटर की आई सी किस से बनाई जाती है –> सिलिकोन
- RAM –> रैंडम एक्सेस मेमोरी
- CAD –> कम्प्यूटर एडेड डिजाईन
- विन्डोज़ सोफ्टवेयर किस कम्पनी ने बनाया –> माइक्रोसॉफ्ट
- आई बी एम –> इन्टरनेशनल बिजनेस मशीन
- सर्वप्रथम डिजिटल कम्प्यूटर किस देश में विकसित हुआ –> अमेरिका
- कम्प्यूटर में Main Board किसे कहते है –> मदर बोर्ड
- डेटाबेस बनाने वाली सबसे बड़ी कम्पनी कौन सी है –> ORACLE
- भारतीय सुपर कम्प्यूटर परम कहा विकसित हुआ –> पुणे