साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 1 जुलाई से 7 जुलाई 2020 तक

0 0
Read Time:10 Minute, 9 Second


साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 1 जुलाई से 7 जुलाई 2020 तक

  1. भारत और अफगानिस्तान ने शैक्षिक बुनियादी ढांचे के विकास हेतु 5 समझौता ज्ञापनों पर किये हस्ताक्षर
  2. अफगानिस्तान के 4 प्रांतों फराह, नूरिस्तान, कपिसा, बदख़्शान में शैक्षिक बुनियादी ढांचे के विकास के लिए इन दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
  3. LAC पर अत्यधिक ठंडे मौसम से बचाव हेतु भारतीय सेना देगी टेंटों के लिए अविलंब आदेश
  4. इन टेंटों की तुरंत आवश्यकता महसूस की जा रही है क्योंकि एलएसी पर सैनिकों की तैनाती लंबे समय तक रहने की उम्मीद है क्योंकि सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को उम्मीद है कि यह गतिरोध कम से कम सितंबर-अक्टूबर तक जारी रह सकता है.
  5. विश्व बैंक और भारत ने 750 मिलियन डॉलर का एग्रीमेंट किया साइन, कोरोना संकट से जूझ रहे MSME को मिलेगी बड़ी राहत
  6. केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अनुसार, यह एमएसएमई सेक्‍टर को समय के साथ आगे बढ़ाने के लिए आवश्‍यक सुधारों के बीच पहला कदम है.
  7. हिमाचल ने रचा इतिहास, सभी घरों को गैस कनेक्शन देने वाला देश का पहला राज्य बना
  8. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर देश के करोड़ों लोगों ने स्वेच्छा से अपनी एलपीजी सब्सिडी छोड़ी है. इससे गरीब परिवारों को लाभ पहुंचा है.
  9. चीन में अब ब्यूबोनिक प्लेग का खतरा, जानें यह कैसे फैलता है?
  10. ब्यूबोनिक प्लेग एक अत्यधिक संक्रामक और घातक बीमारी है जो ज्यादातर रोडेंट्स (Rodents) से फैलता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के अनुसार यह बीमारी बैक्टीरिया यर्सिनिया पेस्टिस के कारण होती है.
  11. ईरान ने नतांज़ परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में रहस्यमयी आग के कारण का खुलासा करने से किया इंकार
  12. नतांज़ के गवर्नर, रामज़ानली फेर्दोव्सी के अनुसार, इस आग ने केवल परिसर के भीतर एक निर्माणाधीन इमारत को नुकसान पहुंचाया है और परमाणु केंद्र के मुख्य क्षेत्र को प्रभावित नहीं किया है.
  13. नेपाल अब नहीं रहा गरीब देश, World Bank ने निम्न मध्यवर्ग श्रेणी में रखा
  14. विश्व बैंक के मानकों के अनुसार किसी देश की प्रति व्यक्ति आय अगर 1036 डॉलर से कम होती है तो वह सबसे निम्न स्तर यानी गरीब देशों की श्रेणी में रखा जाता है.
  15. केंद्र सरकार ने सिख फॉर जस्टिस की 40 वेबसाइट ब्लॉक कीं, जानें वजह
  16. गृह मंत्रालय के अनुसार, सिख फॉर जस्टिस ने अपने मकसद के लिए एक अभियान शुरू किया था. इसके तहत वह अपने समर्थकों का रजिस्ट्रेशन कर रहा था.
  17. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भारत का पहला सोशल मीडिया ऐप एलिमेंट्स लॉन्च किया
  18. इस ऐप को लॉन्चिंग के कुछ ही घंटों के अंदर ही लाखों लोगों ने डाउनलोड कर चुके हैं. ये ऐप शुरुआत में आठ भाषाओं में उपलब्ध कराई गई है. इसमें साथ ही ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा दी जाएगी.
  19. खेल मंत्रालय ने जूनियर खिलाड़ियों के लिए टॉप्स योजना शुरू की
  20. इस वेबिनार में मंत्री किरण रिजिजू ने भारत के फिट होने पर जोर दिया और कहा कि ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ इस लक्ष्य को हासिल करने हेतु बहुत बड़ा योगदान दे रहा है.
  21. इसरो को मिली बड़ी सफलता, मंगलयान ने भेजी मंगल ग्रह के सबसे बड़े चंद्रमा की तस्वीर
  22. मंगलयान पर लगे मार्स कलर कैमरा ने यह तस्वीर कैद की है. मार्स कलर कैमरा ने यह तस्वीर एक जुलाई को उस समय कैद की थी, जब मंगलयान मंगल ग्रह से 7,200 किलोमीटर और फोबोस से 4,200 किलोमीटर दूर था.
  23. ICMR समेत तीन संस्थानों के TB जांच को WHO का मिला समर्थन
  24. आइसीएमआर के अतिरिक्त अन्य दो संस्थान-फाउंडेशन फॉर इनोवेटिव न्यू डायग्नोस्टिक्स (FIND) और मोलबियो डायग्नोस्टिक्स हैं.
  25. झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, बैद्यनाथधाम-देवघर का श्रावणी मेला स्‍थगित
  26. राज्य सरकार राज्यवासियों के बेहतर स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है. कोरोनाकाल में लोगों के स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह का जोखिम नहीं लिया जा सकता, जिससे कि झारखंड महामारी के बुरे दौर में चला जाए.
  27. विश्व बैंक ने गंगा के कायाकल्प के लिए 400 मिलियन अमरीकी डालर की राशि को दी मंजूरी
  28. विश्व बैंक ने एक बयान जारी करके यह कहा है कि इस सहायता से नदी बेसिन के प्रबंधन को मजबूत करने में मदद मिलेगी जो लगभग 500 मिलियन लोगों का घर है.
  29. पुलित्जर पुरस्कार विजेता सिद्धार्थ मुखर्जी और प्रोफेसर राज चेट्टी ‘2020 ग्रेट इमिग्रेंट्स’से सम्मानित
  30. ग्रेट इमिग्रेंट्स’ ऑनरीज़’ के माध्यम से, कार्नेगी कॉर्पोरेशन ऐसे प्रवासियों के प्रतिष्ठित समूह को मान्यता देता है, जो अमेरिकन सोसायटी की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं.
  31. भारत-चीन तनाव के बीच अचानक लेह पहुँचे प्रधानमंत्री मोदी, CDS जनरल बिपिन रावत भी मौजूद
  32. भारत-चीन (India China) तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हालात का जायजा लेने स्वयं लेह पहुंचे हैं. उनके साथ CDS जनरल बिपिन रावत भी हैं.
  33. मोदी सरकार का बड़ा फैसला, रक्षा सौदे के लिए दी 38,900 करोड़ रुपये की मंजूरी
  34. केंद्र सरकार लद्दाख में चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच लगातार सेना की ताकतों को और मजूबत करने में जुटी है. केंद्र सरकार ने 33 लड़ाकू जेट विमान समेत कई तरह के रक्षा उपकरण खरीदने की योजना बनाई है.
  35. मशहूर कोरियोग्राफर सरोज ख़ान का निधन, बॉलीवुड को लगा बड़ा झटका
  36. सरोज खान डायबिटीज और इससे संबंधित बीमारियों से जूझ रही थीं. उन्होंने इस वजह से बीच में अपने काम से एक लंबा ब्रेक लिया था.
  37. RBI ने NBFC और HFC हेतु सरकार की विशेष नकदी योजनाओं के लिए रखीं शर्तें
  38. RBI ने अब ऐसी विशेष नकदी योजना के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित किये हैं और इसमें संबंधित कानूनों के तहत पंजीकृत माइक्रोफाइनेंस संस्थान (MFI), NBFC और HFC शामिल हैं.
  39. विश्व बैंक ने भारत के MSME सेक्टर के लिए 750 मिलियन डॉलर का फंड किया मंजूर
  40. MSME की इस नई परियोजना को शामिल करके, विश्व बैंक ने अब तक भारत की आपातकालीन कोविड-19 प्रतिक्रिया की सहायता करने के लिए 2.75 बिलियन डॉलर प्रदान करने का वादा किया है.
  41. जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में –गंगा पुनरोद्धार कार्यक्रम और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
  42. ICC चेयरमैन शशांक मनोहर ने अपने पद से दिया इस्तीफा
  43. आईसीसी बोर्ड के अगले हफ्ते तक अगले अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को स्वीकृति देने की उम्मीद है. आईसीसी ने इस पर कहा कि आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने दो साल के दो कार्यकाल के बाद पद छोड़ दिया है.
  44. 2036 तक राष्ट्रपति पद पर रह सकते हैं पुतिन
  45. संसद और संवैधानिक न्यायालय से पहले ही यह संवैधानिक बदलाव को अनुमति मिल चुकी है. पहले यह मतदान 22 मई 2020 को होना था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित करना पड़ा.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *