हर्ष शाक्य ने सरकार को दिया महत्वपूर्ण सुझाव जो रेलवे यात्रियों की बुझायेगा पानी की पियास

0 0
Read Time:3 Minute, 50 Second

हर्ष शाक्य ने सरकार को दिया महत्वपूर्ण सुझाव जो रेलवे यात्रियों की बुझायेगा पानी की पियास:

भाइयो ।

आज देश के 80% रेलवे स्टेशनों पर खारा पानी मिलता है और खनिज पानी धड़ल्ले से 20 रूपये लीटर में बिक रहा है। मेरा मानना है की करोड़ो रूपये  की लागत से बने रेलवे स्टेशन पर क्या 3-4 लाख रूपये और लगाकर 30-40 RO पानी फ़िल्टर नहीं लगाये जा सकते।

आप कह सकते है की इनका रखरखाव महंगा हो जायेगा तो मेरा तर्क है की क्या इन RO के पास में दान पात्र रखा जा सकता है।

भारत के प्रधानमंत्री बड़ी बातें बड़ी सोच तो रखते हैं लेकिन वोट मांगने के समय शुद्र,पिछड़े वर्ग और चाय बेचने वाले तक बन जाते हैं । अगर वश चले तो उस समय सफाई वाले भी बन जाये ये लोग । जबकि हिन्दू धर्म में एक सफाई कर्मचारी हिन्दू होते हुए भी तिरस्कार की नज़र से देखा गया । उसने कभी जीव हत्या नहीं की जबकि उसने उस गंदगी को उठाया जो दूसरों ने किया ।

बात मैंने शुरू वहां से नहीं की जहाँ आप सोच रहे हो ।

बात तो अब शुरू कर रहा हूँ देश और स्वस्थ होने के लिए । और समृद्धि पाने के लिए ।

अगर बुरा लगे तो मत पढना ।

बस अगर आंकडे और बात अच्छी लगे तो ।

अपनी राय दीजिए। 

आज देश के 80% रेलवे स्टेशनों पर खारा पानी मिलता है और खनिज पानी धड़ल्ले से 20 रूपये लीटर में बिक रहा है। मेरा मानना है की करोड़ो रूपये  की लागत से बने रेलवे स्टेशन पर क्या 3-4 लाख रूपये और लगाकर 30-40 RO पानी फ़िल्टर नहीं लगाये जा सकते। आप कह सकते है की इनका रखरखाव महंगा हो जायेगा तो मेरा तर्क है की क्या इन RO के पास में दान पात्र रखा जा सकता है।

मुझे पूरा विस्वास है की मेरे भारत वर्ष की दानवीर जनता 1-2 रूपये करके प्रतिदिन इतना पैसा तो डाल ही देगी की जितने से इन RO का रोजाना रखरखाव हो सके। और इससे न केवल जनता को मज़बूरी में 20 रूपये लीटर नहीं खरीदना पड़ेगा बल्कि साथ ही प्लास्टिक बोतलों से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से देश को मुक्ति मिल जाएगी। लेकिन हाँ ऐसा होने पर पानी बेचने वालों की जरुर छुट्टी हो जाएगी ।

क्या किसी सरकार ने ऐसा किया,नहीं क्योंकि जब 1 रूपये से भी कम का पानी  20 रूपये में बिकता है तो शेयर ऊपर तक जाता है। क्या इस पानी घोटाले को बंद करवाने के लिए आप हमारे साथ हैं।अगर हाँ तो ये मेसेज इतना शेयर कीजिये की सरकार तक पहुँच जाये।क्या आप एक जिम्मेदार नागरिक होंने का फ़र्ज़ निभाएंगे….. ?

हर्ष शाक्य ने कहा मेरा कोई उद्देश्य किसी पार्टी या धार्मिक भावना को कोई चोट या नुकसान पहुंचाने के नहीं 

मेरा कॉन्टेक्ट नंबर – 9650025088  ।

धन्यवाद ।

इति

आपका शुभाकांक्षी

हर्ष शाक्या ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *