करंट अफेयर्स सितम्बर-2018

0 0
Read Time:20 Minute, 38 Second
करंट अफेयर्स सितम्बर-2018

  • दिल्ली सरकार द्वारा एशियाई खेल विजेताओं की इनामी राशि बढ़ाने की घोषणा
  • Sep 5, 2018दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इन नीतियों की घोषणा जकार्ता में आयोजित एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले 11 खिलाड़ियों को राजधानी दिल्ली में सम्मानित करने के दौरान की.
  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने मरीजों के अधिकारों संबंधी ड्राफ्ट चार्टर जारी किया
  • Sep 5, 2018यह चार्टर राष्ट्रीय मानाधिकार आयोग द्वारा अन्य अंतर्राष्ट्रीय चार्टरों से प्रभावित होकर बनाया गया है. केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर यह ड्राफ्ट जारी किया है.
  • भारतीय गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की
  • Sep 5, 2018आरपी सिंह ने 04 सितंबर 2005 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. गौरतलब है कि पिछले कई सालों से आरपी सिंह मैदान से दूर हैं और अब वो पूरी तरह से कमेंट्री पर ध्यान देते हुए नजर आ रहे हैं.
  • सरकार ने कारीगरों की मजदूरी 36 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने को मंजूरी प्रदान की
  • Sep 5, 2018इस मंजूरी से कारीगरों की मजदूरी 5.50 रुपये प्रति लच्छे से बढ़कर 7.50 रुपये प्रति लच्छा हो जाएगी. खादी उद्योग में कार्यरत कारीगरों के लिए यह प्रस्ताव काफी लाभदायक होगा.
  • एशियाई खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: विस्तृत विश्लेषण
  • Sep 5, 2018एशियाई खेलों में भारत ने उन खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन किया जिनमें भारत अब तक विशेष पहचान नहीं बना सका है. एक ज़माना था जब कहा जाता था कि भारत में क्रिकेट के अतिरिक्त किस और खेल के लिए जगह नहीं है.
  • सुरेश प्रभु ने ‘कॉफ़ी कनेक्ट’ मोबाइल एप्प लॉन्च किया
  • Sep 5, 2018मोबाइल एप्प कॉफी कनेक्ट को बागानों में काम करने वाले मजदूरों का काम आसान करने और उनकी कार्य क्षमता को बढ़ाने के लिए विकसित किया गया है.
  • शिक्षक दिवस 05 सितंबर को देश भर में मनाया गया
  • Sep 5, 2018भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस (5 सितम्बर) और उनकी स्मृति के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला ‘शिक्षक दिवस’ एक पर्व की तरह है, जो शिक्षक समुदाय के मान-सम्मान को बढ़ाता है.
  • एशियन गेम्स क्विज़: प्रैक्टिस पेपर
  • Sep 5, 2018एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के असाधारण प्रदर्शन की बदौलत भारत ने विभिन्न खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते हैं. जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए एशियाई खेलों से जुड़े पदक हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ियों से सम्बंधित प्रश्न उपलब्ध करा रहा है.
  • आरिफ अल्वी पाकिस्तान के राष्ट्रपति चयनित
  • Sep 5, 2018आरिफ अल्वी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार ऐतजाज अहसन और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के उम्मीदवार मौलाना फजल उर रहमान को त्रिकोणीय मुकाबले में मात दी.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोबिलिटी शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया
  • Sep 7, 2018नीति आयोग ने दो दिवसीय शिखर सम्‍मेलन का आयोजन दिल्ली के विज्ञान भवन में किया है. सम्मेलन में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में भारत वैश्विक मोबिलिटी क्षेत्र में अहम योगदान देगा.
  • अटल पेंशन योजना अनिश्चितकाल तक बढ़ाई गई
  • Sep 7, 2018वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि इस योजना का लक्ष्य घरों को दायरे में लाने की बजाए लोगों को इसके दायरे में लाने पर है.
  • दिलबाग सिंह जम्मू-कश्मीर के नए डीजीपी नियुक्त
  • Sep 7, 2018सरकारी आदेश के अनुसार, नियमित व्यवस्था किए जाने तक, जम्मू-कश्मीर के महानिदेशक (जेल) दिलबाग सिंह को पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
  • बीईएल को नेवी के लिए मिसाइल बनाने का अनुबंध प्राप्त हुआ
  • Sep 7, 2018बीईएल के साथ किये गये इस समझौते की लागत 9,200 करोड़ रुपये है. बीईएल का यह समझौता मैज़गौन डॉक लिमिटेड (एमडीएल) एवं गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजिनियर्स (जीआरएसई) के साथ हुआ है.
  • सुप्रीम कोर्ट का धारा 377 पर ऐतिहासिक फैसला, समलैंगिकता अब अपराध नहीं
  • Sep 7, 2018सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस रोहिंटन नरीमन, एएम खानविल्कर, डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस इंदु मल्होत्रा की संवैधानिक पीठ ने इस फैसले पर सुनवाई की.
  • भारत और फ्रांस ने गगनयान मिशन के लिए समझौता किया
  • Sep 7, 2018भारत और फ्रांस ने गगनयान हेतु समझौता किया है. फ्रांस के पास अंतरिक्ष अस्पताल जैसी सुविधा में मौजूद है तथा वह भारत के साथ यह जानकारी साझा करने के लिए तैयार है.
  • अलीबाबा के जैक मा ने ग्रुप सीईओ डेनियल झेंग को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया
  • Sep 10, 2018डेनियल झांग को 10 सितंबर 2019 को कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन के पद पर पदोन्नत किया जाएगा जबकि जैक मा वर्ष 2020 तक अलीबाबा समूह के निदेशक मंडल के सदस्य बने रहेंगे. वे अब शिक्षण की ओर लौटना चाहते हैं.
  • केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने प्रत्यायन पर चौथे विश्व सम्मेलन का शुभारंभ किया
  • Sep 10, 2018मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सम्मेलन के चौथे संस्करण का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में परिणाम आधारित मान्यताओं में चुनौतियों और अवसरों को केंद्रित किया गया है.
  • दिल्ली सरकार ने 40 सेवाओं के लिए डोरस्टेप डिलीवरी योजना आरंभ की
  • Sep 10, 2018दिल्ली में जनता को इन 40 सेवाओं के लिए सरकारी विभाग या दफ्तर में नहीं जाना पड़ेगा. सात सरकारी विभागों की 40 सेवाओं का लाभ घर बैठे उठाया जा सकता है.
  • नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन का खिताब जीता
  • Sep 10, 201820 वर्षीय नाओमी ओसाका ने इस मैच में 6-2, 6-4 से सेरेना विलियम्स को हराकर जीत हासिल की. ओसाका की यह जीत इसलिए भी खास है कि कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वालीं वह जापान की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.
  • विश्व का सबसे बड़ा समुद्री सफाई अभियान ‘ओशियन क्लीनअप’ आरंभ
  • Sep 10, 2018इस अभियान के तहत समुद्र में ‘यू’ आकार का 2,000 फुट का कलेक्शन सिस्टम डाला गया है जिसकी मदद से पानी में मिले कचरे को अलग किया जाता है.
  • नोवाक जोकोविच ने 14वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता
  • Sep 10, 2018नोवाक जोकोविच का यह इस साल (वर्ष 2018) का दूसरा ग्रैड स्लैम खिताब था, इससे पहले उन्‍होंने विंबलडन में भी खिताब जीता था. नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) सर्बिया का एक प्रमुख टेनिस खिलाड़ी है.
  • प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर को ‘स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी’ का अनावरण करेंगे: गुजरात मुख्यमंत्री
  • Sep 10, 2018इस स्मारक की आधारशीला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्य मंत्री रहते हुए 31 अक्तूबर, 2013 को पटेल की 138 वीं वर्षगांठ के मौके पर रखी थी. यह मूर्ति दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बताई जा रही है.
  • गृह मंत्रालय ने आठ शहरों में महिला सुरक्षा हेतु 2919.55 करोड़ रुपये मंजूर किये
  • Sep 10, 2018महिला सुरक्षा उपायों के कामों को निर्भया कोष के तहत मंजूरी दी गई है. आठ चुनिंदा शहरों में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद और लखनऊ शामिल हैं.
  • इसरो ने गगनयान मिशन के लिए स्वदेशी स्पेस सूट तैयार किया
  • Sep 10, 2018भारत अपने पहले मानव मिशन में तीन यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजेगा. इस मिशन के सफल होने पर भारत अमेरिका, रूस और चीन के बाद ऐसा चौथा मुल्क बन जाएगा, जिसने अपने नागरिक को अंतरिक्ष में भेजा है.
  • सेबी ने शेयर बायबैक नियमों को संशोधित किया
  • Sep 18, 2018सेबी के मुताबिक रेटिंग कंपनी को वित्तीय प्रतिभूतियों की रेटिंग तय करने और आर्थिक अथवा वित्तीय शोध एवं विश्लेषण कार्य अलावा दूसरे कामों को अलग कंपनी में बांटने का नियम लागू किया है. इसके लिए दो साल का समय दिया गया है.
  • भारत में शिशु मृत्यु दर में कमी दर्ज की गई: संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट
  • Sep 18, 2018यूएनआईजीएमई की रिपोर्ट के अनुसार भारत में वर्ष 2017 में 6,05,000 नवजात शिशुओं की मौत दर्ज की गई, जबकि पांच से 14 साल आयु वर्ग के 1,52,000 बच्चों की मृत्यु हुई.
  • जापान ने दक्षिण चीन सागर में पहली बार पनडुब्बी अभ्यास किया
  • Sep 18, 2018इस सैन्य अभ्यास में कागा हेलीकॉप्टर पोत समेत जापानी युद्धपोतों ने भी हिस्सा लिया. यह पोत इस समय दो महीने के लिए दक्षिण-पूर्व एशिया और हिद महासागर क्षेत्र की यात्रा पर है.
  • सेल्सफ़ोर्स के संस्थापक मार्क बेनिओफ ने टाइम मैगज़ीन को ख़रीदा
  • Sep 18, 2018टाइम मैगज़ीन को बेनिऑफ दंपत्ति ने व्यक्तिगत तौर पर ख़रीदा है, इसका सेल्सफोर्स डॉट कॉम से कोई लेना-देना नहीं है. यह सौदा पूरे होने में 30 दिन का समय लगेगा.
  • केंद्रीय गृहमंत्री ने भारत-पाक सीमा पर ‘स्मार्ट फेंसिंग’ प्रोजेक्ट की शुरुआत की
  • Sep 18, 2018भारत में पाकिस्तान और बांग्लादेश से घुसपैठ और अवैध आव्रजन रोकने के लिए यह पहल एक समग्र एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली (सीआइबीएमएस) का हिस्सा है. मोदी सरकार ने दोनों देशों से लगी भारतीय सीमा को पूरी तरह से सील करने के लिए यह फैसला लिया है.
  • सरकार द्वारा देना बैंक, विजया बैंक तथा बैंक ऑफ़ बड़ौदा के विलय की घोषणा
  • Sep 18, 2018वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में हुई आर्थिक समीक्षा बैठक के बाद मीडिया को दी गई जानकारी में बताया गया कि सरकार विलय के बाद बनने वाले बैंक को पूंजीगत सहायता देती रहेगी.
  • ओडिशा सरकार द्वारा कृषि खाद्य एवं खरीद मानदंडों में बदलाव की घोषणा
  • Sep 25, 2018कैबिनेट द्वारा लिये गए निर्णय के अनुसार, किसानों से 55 लाख टन धान खरीदने का एक प्रायोगिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो चावल के मामले में लगभग 37 लाख टन होगा.
  • सांसदों और विधायकों को वकालत करने से नहीं रोक सकते: सुप्रीम कोर्ट
  • Sep 25, 2018सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि ‘बार काउंसिल ऑफ इंडिया’ के नियम 49 के तहत वकालत पर रोक केवल ऐसे लोगों पर है जो वेतनप्राप्त पूर्णकालिक कर्मचारी हैं और विधायक या सांसद इसके तहत नहीं आते हैं.
  • हांगकांग में स्वतंत्रता समर्थक राजनीतिक दल को प्रतिबंधित किया गया
  • Sep 25, 2018ब्रिटेन ने 1997 में हांगकांग चीन को सौंपा था. उसके बाद से यह पहला मौका है जब किसी राजनीतिक दल पर प्रतिबंध लगाया गया है.
  • आयुष्मान भारत योजना: अन्य स्वास्थ्य योजनाओं से अलग कैसे?
  • Sep 25, 2018आयुष्मान भारत योजना के दिशानिर्देशों में स्पष्ट लिखा है कि आवेदन के दौरान किसी भी तरह का पहचान पत्र मान्य होगा. अगर किसी के पास आधार कार्ड नहीं है तो संबंधित राज्य सरकार किसी भी पहचान पत्र के जरिए उन्हें योजना का लाभ दे सकती है.
  • वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में ग्रास नली विकसित करने में सफलता प्राप्त की
  • Sep 25, 2018वैज्ञानिकों द्वारा कृत्रिम ग्रास नली के विकास से जन्मजात दोष जैसे एसोफेजियल एट्रेसिया, ईसीनोफिलिक एसोफैगिटिस और बैरेट मेटाप्लासिया आदि के इलाज में लाभ हो सकता है.
  • भारत में 10 लाख की आबादी पर केवल 19 जज: कानून मंत्रालय
  • Sep 25, 2018रिपोर्ट के मुताबिक, अधीनस्थ अदालतों में 5748 न्यायिक अधिकारियों की कमी है और 24 उच्च न्यायालयों में 406 वैकेंसी हैं.
  • सिक्किम को मिला पहला एयरपोर्ट, जानिए इससे जुड़ी 10 मुख्य बातें
  • Sep 25, 2018इस योजना का उद्देश्य लोगों को सस्ते में हवाई सफर उपलब्ध कराना और दूर-दराज के इलाकों को भी हवाई संचालन से जोड़ना है. पाक्योंग हवाई अड्डा देश का 100वां हवाई अड्डा है.
  • अयोध्या विवाद पर 29 अक्टूबर से होगी सुनवाई: सुप्रीम कोर्ट
  • Sep 27, 2018इसके साथ सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा है कि यह मसला अयोध्या मामले से बिल्कुल अलग है. इस फैसले के आने के बाद अब बाबरी मस्जिद और राम जन्मभूमि विवाद की सुनवाई शुरू हो सकेगी.
  • केंद्र सरकार ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को भंग किया
  • Sep 27, 2018नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) बिल के संसद से पास होने तक सात सदस्यीय कमेटी एमसीआई का कामकाज देखेगी. डॉ. वी.के. पॉल को इसका चेयरमैन बनाया गया है.
  • भारतीय वायु सेना द्वारा स्वदेशी अस्त्र मिसाइल का सुखोई से सफल परीक्षण
  • Sep 27, 2018अस्त्र मिसाइल को सेना में शामिल किये जाने से पहले के अंतिम चरण के परीक्षणों का हिस्सा होने के कारण इस परीक्षण की सफलता को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अस्त्र मिसाइल को देश में ही निर्मित और विकसित किया गया है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ‘चैंपियंस ऑफ़ अर्थ अवार्ड’से सम्मानित
  • Sep 27, 2018भारत के लिए दूसरी सम्मान की बात है कि केरल के कोच्चि इंटरनैशनल एयरपोर्ट को भी नवीकरणीय ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ते हुए उद्यमी दृष्टि दिखाने के लिए अवॉर्ड दिया गया है.
  • एशिया कप 2018: भारत ने बांग्लादेश को हराकर सातवीं बार ख़िताब जीता
  • Sep 29, 2018एशिया कप में बांग्लादेश लगातार दूसरी बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा था लेकिन उसे इस बार भी हार का सामना करना पड़ा. लिटन दास को ‘मैन ऑफ़ द मैच’ चुना गया.
  • नीति आयोग तथा संयुक्त राष्ट्र के मध्य सतत विकास फ्रेमवर्क पर समझौता
  • Sep 29, 2018नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और भारत में संयुक्त राष्ट्र के राष्ट्रीय संयोजक यूरी अफान्सीव ने एक समारोह में फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर किये. इस मौके पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार भी मौजूद थे.
  • कैबिनेट ने जीएसटीएन को सरकारी ईकाई घोषित करने हेतु प्रस्ताव स्वीकार किया
  • Sep 29, 2018वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में मई 2018 में वस्तु व सेवा कर परिषद् की बैठक आयोजित की गिया जिसमें राज्यों के वित्त मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया था.
  • आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा की गई
  • Sep 30, 2018बीसीसीआई द्वारा जारी जानकारी के अनुसार हरमनप्रीत कौर आगामी 9 से 24 नवंबर के बीच वेस्टइंडीज में होने वाले छठे आईसीसी महिला विश्व टी20 में भारत की 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगी.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *