करंट अफेयर्स दिसंबर 2018

0 0
Read Time:29 Minute, 37 Second
  • केंद्र सरकार ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स को प्रतिबंधित संगठन घोषित किया
  • Dec 30, 2018केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है. पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि इस संगठन को पहली बार प्रतिबंधित किया गया है.
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पोक्सो अधिनियम, 2012 में संशोधन की मंजूरी दी
  • Dec 30, 2018इस विधेयक के द्वारा 12 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के यौन शोषण के लिए 20 वर्ष की कैद अथवा मृत्युदंड की सजा का प्रावधान है, जबकि 12 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के सामूहिक यौन शोषण के लिए उम्र कैद अथवा मृत्युदंड का प्रावधान है.
  • टॉप कैबिनेट मंजूरी: 29 दिसंबर 2018
  • Dec 29, 2018केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तटीय नियमन जोन (सीआरजेड) अधिसूचना, 2018 को मंजूरी दे दी है जिसकी पिछली समीक्षा वर्ष 2011 में की गई थी और फिर उसी वर्ष इसे जारी भी किया गया था.
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने यूएनएफसीसीसी में भारत के दूसरे द्विवार्षिक अद्यतन रिपोर्ट को प्रस्तुत करने की मंजूरी दी
  • Dec 29, 2018भारत, संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क सम्मेलन (यूएनएफसीसीसी) का सदस्य देश है. पहली रिपोर्ट वर्ष 2016 में पेश की गयी थी.
  • लोकसभा में पास हुआ तीन तलाक विधेयक
  • Dec 29, 2018ट्रिपल तलाक की प्रथा को रोकने के मकसद से यह बिल लाया गया है. अब इसे राज्यसभा में मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा.
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गगनयान परियोजना को मंजूरी दी
  • Dec 29, 2018इसरो ने एक एस्केप मॉड्युल यानी कैप्सुल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया था, जिसे अंतरिक्ष यात्री अपने साथ ले जा सकेंगे. अंतरिक्ष यात्री दुर्घटना होने पर कैप्सुल में सवार होकर पृथ्वी की कक्षा में सुरक्षित पहुंच सकते हैं. इसरो ने इस मॉड्यूल का विकास खुद ही किया है.
  • महाराष्ट्र सरकार ने 7वें वेतन आयोग को मंजूरी दी
  • Dec 28, 2018सरकार के इस फैसले से कम से कम 20.50 लाख कर्मचारियों को फायदा होने जा रहा है. इस निर्णय से राज्य के खजाने पर 38,645 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझा आएगा.
  • ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल
  • Dec 28, 2018रिकी पोंटिंग को पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ और इंग्लैंड की महिला विकटकीपर बल्लेबाज क्लेरी टेलर के साथ जुलाई 2018 में डब्लिन में आईसीसी वार्षिक सम्मेलन के दौरान आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल करने की घोषणा की गई थी.
  • एचडीएफसी ग्रुप देश का सबसे बड़ा कारोबारी समूह बना
  • Dec 28, 2018टीसीएस को छोड़ टाटा समूह की कंपनियों का वैल्यूएशन वर्ष 2018 में 25% घट गया है. इस दौरान टाटा मोटर्स के मार्केट कैप में 60.4% कमी आई. टाटा समूह के कुल मार्केट कैप में दो तिहाई हिस्सेदारी टीसीएस की है.
  • नीति आयोग आकांक्षी जिले कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरी डेल्टा रैंकिंग जारी की
  • Dec 28, 2018राज्य मुख्य वाहकों के रूप में हैं और यह कार्यक्रम प्रत्येक जिले की ताकत पर ध्यान केंद्रित करेगा, तत्काल सुधार के लिए बेहतर परिणाम देने वाले क्षेत्रों की पहचान करेगा, प्रगति को मापेगा और जिलों को रैंक देगा.
  • लोकसभा चुनाव 2019: निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों पर सभी प्रकार के तंबाकू पर रोक लगायी
  • Dec 27, 2018चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, देश के सभी मतदान केंद्रों को सिर्फ धूम्रपान मुक्त नहीं बल्कि तम्बाकू मुक्त घोषित किया जाए.
  • जापान ने आईडब्ल्यूसी से अलग होने का फैसला किया
  • Dec 27, 2018ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने जापान से व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए व्‍हेल का शिकार शुरू करने की योजना पर एक बार फिर विचार करने का आग्रह किया था.
  • लक्ष्मीकांत शांताराम कुदलकर और गायिका उषा टिमोथी ‘मोहम्मद रफी अवार्ड’ से सम्मानित
  • Dec 27, 2018संगीतकार लक्ष्मीकांत शांताराम कुदलकर की ओर से उनकी बेटी ने यह पुरस्कार स्वीकार किया. उन्हें एक ट्राफी के साथ एक लाख रुपए दिए गए. वहीं उषा टिमोथी को ट्राफी के साथ 51,000 रुपए से सम्मानित किया गया.
  • पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 94वें जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया
  • Dec 26, 2018भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन 25 दिसंबर को होता है और इस दिन को राष्ट्रीय सुशासन दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की गई है.
  • यूपी कैबिनेट ने पूर्वांचल तथा बुंदेलखंड विकास बोर्ड के गठन को मंजूरी दी
  • Dec 26, 2018उत्तर प्रदेश सरकार ने पूर्वांचल और बुंदेलखंड के संतुलित विकास और व्यापारियों के कल्याण के लिये बोर्ड के गठन का निर्णय लिया है. यह बोर्ड जीएसटी आदि मामले सुलझाने के लिये सरकार और व्यापारियों के बीच एक सेतु का काम करेगा.
  • आरबीआई ने 20 रुपये के नए नोट जल्द ही जारी करने की घोषणा की
  • Dec 26, 2018आरबीआई पहले ही 10, 50, 100 और 500 रुपये मूल्य के नये नोट जारी कर चुका है. इसके अलावा 200 और 2,000 रुपये के नोट भी जारी किये गये हैं. 20 रुपए का यह नया नोट नोटबंदी के बाद जारी होने वाला 7वां नोट होगा.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में बोगीबील पुल का उद्घाटन किया, जानिए क्या हैं इसकी खासियत
  • Dec 26, 2018हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन ने इस पुल को मैग्नेटिक पार्टिकल टेस्टिंग, ड्राई पेनिट्रेशन टेस्टिंग तथा अल्ट्रासोनिक टेस्टिंग जैसी आधुनिकतम तकनीकों का इस्तेमाल करके इसे यूरोपीय मानकों के अनुरूप बनाया है. यह पुल अरुणाचल में बॉर्डर के समीप भारत यातायात सुगम बनाने के प्रोजेक्ट का हिस्सा है.
  • माकपा के वरिष्ठ नेता निरूपम सेन का निधन
  • Dec 24, 2018निरूपम सेन को वर्ष 2013 में ब्रेन अटैक हुआ था, जिसके बाद वह मल्टी ऑर्गन फेलियर से गुजर रहे थे. उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
  • राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर को मनाया गया
  • Dec 24, 2018इस दिन लोगों को उपभोक्‍ता आंदोलन के महत्‍व को रेखांकित करने का अवसर मिलता है, साथ ही प्रत्‍येक उपभोक्‍ता को उनके अधिकारों और जिम्‍मेदारियों के बारे में अधिक जागरूक करने की आवश्‍यकता भी रेखांकित होती है.
  • जीएसटी परिषद् ने 23 वस्तुओं व सेवाओं पर दर को कम किया
  • Dec 24, 2018वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई बैठक में जीएसटी दरों दरों से संबंधित कई अहम फैसले लिए गए हैं. विभिन्न प्रकार की वस्तुओं पर जीएसटी दरें कम करने से सालाना राजस्व में 5,500 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा.
  • रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सूचना समेकन केंद्र का उद्घाटन किया
  • Dec 24, 2018इसका उद्देश्य सहयोगी देशों और बहुराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ नौवहन जागरुकता और सूचना साझा करने के लिये परस्पर सहयोग करना है. यह खासकर वाणिज्यिक मालवाहक जहाजों के बारे में सूचनाओं को साझा करने में अहम होगा.
  • भारत ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण किया
  • Dec 24, 2018अग्नि-4 मिसाइल का यह सातवां परीक्षण था. इससे पहले भारतीय सेना की सामरिक बल कमान (एसएफसी) द्वारा इसी स्थान से 02 जनवरी 2018 को इसका सफल परीक्षण किया गया था.
  • भारत-जापान के मध्य ऋण समझौतों के आदान-प्रदान पर हस्ताक्षर
  • Dec 22, 2018यह ऋण चेन्‍नई मेट्रो परियोजना फेज-2 और जेपीवाई के लिए डेयरी विकास परियोजना के लिए सहायता के रूप में दिये जा रहे है.
  • केन्द्रीय गृह मंत्री ने देश के टॉप-10 पुलिस स्टेशनों की सूची जारी की
  • Dec 21, 2018टॉप-10 पुलिस स्टेशनों की रैंकिंग का उद्देश्य पुलिसिंग की गुणवत्ता को सुधारना और उसे सिटिजन फ्रेंडली बनाना है.
  • टाइम मैगज़ीन के 25 प्रभावशाली किशोरों में तीन भारतीय मूल के छात्र शामिल
  • Dec 21, 2018काव्या कोप्पारापू हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही हैं. उन्होंने मस्तिष्क कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए एक कंप्यूटर प्रणाली विकसित की है.
  • डब्ल्यू. वी. रमन बने भारतीय महिला टीम के कोच
  • Dec 21, 2018डब्ल्यू. वी. रमन वर्तमान में बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बल्‍लेबाजी सलाहकार हैं. वे अगले महीने न्यूजीलैंड में पहली बार टीम के साथ जाएंगे.
  • वर्ष 2018 में परमाणु उर्जा विभाग की पहलें और उपलब्धियां
  • Dec 21, 2018गुजरात के काकरापार और राजस्थान में स्‍थापित होने वाले 700 मेगावॉट क्षमता के प्रेशराइज्‍ड हैवी वाटर रिएक्टरों के निर्माण कार्य प्रगति पर हैं.
  • राज्यों की स्टार्ट-अप रैंकिंग 2018 घोषित: गुजरात सर्वश्रेष्ठ राज्य
  • Dec 21, 2018डीआईपीपी ने इसकी कवायद जनवरी 2016 से शुरू कर दी थी. औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा उभरते उद्यमियों के लिए राज्यों द्वारा अधिक अनुकूल तंत्र विकसित कराने के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग जारी की गई है. इस रैंकिंग में गुजरात शीर्ष पर रहा है.
  • राष्ट्रीय राइफल संघ और जेएसडब्ल्यू के मध्य समझौता
  • Dec 21, 2018एनआरएआई के अध्यक्ष रणइंदर सिंह और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के निदेशक पार्थ जिंदल ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए. यह साझेदारी दिसंबर 2018 से शुरू होगी.
  • लोकसभा में पारित हुआ सरोगेसी बिल
  • Dec 21, 2018यह विधेयक व्यावसायिक सरोगेसी और इससे जुड़े अनैतिक कार्यों पर रोक लगाएगा. विधेयक में राष्ट्रीय एवं राज्य सरोगेसी बोर्ड गठित करने की बात कही गई है. इसके अतिरिक्त सरोगेसी के नियमन के लिए अधिकारियों के नियुक्ति की जाएगी.
  • वैज्ञानिकों ने 17 क्षुद्रग्रहों पर पानी की मौजूदगी के सबूत खोजे
  • Dec 20, 2018वैज्ञानिकों द्वारा किये गये शोध के अनुसार, यह खोज सौरमंडल में पानी के वितरण प्रणाली को जानने का अवसर प्रदान करेगी. खोज में पता लगा है कि खगोलीय पिंडों में किसी न किसी रूप में पानी हुआ करता होगा.
  • पूर्व भारतीय कप्तान अनूप कुमार ने कबड्डी से संन्यास लेने की घोषणा की
  • Dec 20, 2018वे एशियाई खेल 2014 में भारतीय टीम के कप्तान थे. उनकी अगुवाई में भारत ने वर्ष 2016 में विश्व कप भी जीता था.
  • भरोसेमंद बिजली आपूर्ति में भारत 80वें स्थान पर: विश्व बैंक रिपोर्ट
  • Dec 20, 2018विश्व बैंक रिपोर्ट में कहा गया है कि हेल्थ इफेक्ट्स इंस्टिट्यूट के अनुसार वर्ष 2015 में कोयला आधारित उर्जा संयंत्रों होने वाले वायु प्रदूषण के कारण भारत में 82,900 लोगों की मौत हुई.
  • जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू
  • Dec 20, 2018जम्मू-कश्मीर में 22 साल बाद राष्ट्रपति शासन लागू हो रहा है. इससे पहले साल 1990 से अक्टूबर 1996 तक जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन रहा था.
  • ग्रामीण विकास मंत्रालय और मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के बीच समझौता
  • Dec 20, 2018दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के अंतर्गत प्रशिक्षण के लिए किए गए समझौते पर ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर की उपस्‍थिति में हस्‍ताक्षर किए गए.
  • नीति आयोग ने अभिनव भारत @ 75 के लिए कार्यनीति जारी की
  • Dec 20, 2018नीति आयोग द्वारा जारी अभिनव भारत @ 75 में कहा गया है कि सिविल सर्विसेज़ में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए वर्तमान अधिकतम आयु 32 से घटाकर 27 साल कर दी जानी चाहिए.
  • इसरो द्वारा GSAT-7A उपग्रह का सफल प्रक्षेपण
  • Dec 20, 2018GSAT-7A उपग्रह की सहायता से वायुसेना को भूमि पर राडार स्टेशन, एयरबेस और एयरबॉर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) से इंटरलिंकिंग की सुविधा मिलेगी.
  • अस्मां जहांगीर को मरणोपरांत संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार
  • Dec 19, 2018अस्मां जहांगीर पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन की पहली महिला अध्यक्ष भी रहीं थीं. पाकिस्तान में उन्हें मानवाधिकारों को लेकर बेबाक राय रखने के लिए जाना जाता था.
  • चेंजिंग इंडिया: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन
  • Dec 19, 2018’चेंजिंग इंडिया’ शीर्षक के साथ प्रकाशित पांच खंड की पुस्तक के विमोचन समारोह में उन्होंने कहा कि मेरे प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान हुए कामों और भारत की प्रगति के बारे में इस पुस्तक में विस्तार से बताया गया है
  • प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित अरुण भादुड़ी का निधन
  • Dec 19, 2018मशहूर शास्त्रीय गायक पंडित अरुण भादुड़ी ने आईटीसी संगीत रिसर्च एकेडमी में शिक्षक के रुप में अपनी सेवा दी थी और वह शीर्ष रेडियो और टेलीविजन कलाकार थे.
  • ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स में भारत 108वें स्थान पर, आइसलैंड शीर्ष पर: WEF रिपोर्ट
  • Dec 19, 2018ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट में कहा गया है कि महिलाएं हर क्षेत्र में उम्दा कार्य कर रही हैं लेकिन अवसरों की समानता के लिए 202 वर्ष लग सकते हैं.
  • भारत और मालदीव के बीच टेक्नोलॉजी समेत चार समझौतों पर हस्ताक्षर
  • Dec 18, 2018इसके साथ ही भारत इस द्विपीय देश को 1.4 अरब डॉलर के ऋण प्रदान करेगा. यह सहायता राशि भारत द्वारा मालदीव को दी जाने वाली सबसे बड़ी राशि है.
  • भारत की पहली प्राइवेट UAV फैक्ट्री हैदराबाद में आरंभ
  • Dec 18, 2018अडानी एल्बिट अडवांस्ड सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड के साथ मिलकर 12 यूएवी के पहले ऑर्डर को पूरा करेगी. अडानी एल्बिट अडवांस्ड सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड इस फैक्ट्री में कार्यरत संयुक्त कम्पनियां हैं.
  • मिस यूनिवर्स 2018: फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे ने जीता ख़िताब
  • Dec 18, 2018मिस यूनिवर्स 2018 प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहीं भारत की नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) शीर्ष 20 से बाहर हो गई हैं. मुंबई की रहने वाली 22 साल की नेहल 67वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 94 प्रतिभागियों में से शामिल थीं.
  • मिश्रित बायोफ्यूल के साथ भारतीय वायुसेना के विमान की पहली उड़ान सफल
  • Dec 18, 2018भारतीय वायुसेना ने उड़ान से पूर्व जमीन पर बड़े पैमाने पर ईंजन परीक्षण किए. इसके बाद 10 प्रतिशत मिश्रित एटीएफ का इस्तेमाल करते हुए विमान का परीक्षण किया गया.
  • कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
  • Dec 17, 2018इस शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांध और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल हुए.
  • बेल्जियम ने नीदरलैंड को हराकर हॉकी विश्व कप 2018 का खिताब जीता
  • Dec 17, 2018ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए फाइल में बेल्जियम ने शूटआउट में नीदरलैंड को 3-2 से हराकर हॉकी विश्व कप 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया.
  • नेपाल सरकार ने 200, 500 और 2000 रुपये के भारतीय नोट बैन किए
  • Dec 17, 2018भारत सरकार ने दो साल पहले देश में नोटबंदी की थी और अब नेपाल सरकार ने 100 रुपये से अधिक के भारतीय नोटों के चलन पर रोक लगा दी है.
  • अशोक गहलोत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री तथा सचिन पायलट ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
  • Dec 17, 2018विधानसभा चुनावों में राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 99 सीटें हासिल कीं. यहां 74.21 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई जो कि पिछले चुनाव की तुलना में करीब एक प्रतिशत कम है.
  • दिल्ली हाई कोर्ट ने दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर लगाई रोक
  • Dec 15, 2018मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति वी के राव की पीठ ने उस याचिका पर अंतरिम आदेश दिया जिसमें दवाओं की ऑनलाइन ‘गैरकानूनी’ बिक्री पर रोक लगाने की मांग की गई.
  • मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री होंगे कमलनाथ
  • Dec 15, 2018कांग्रेस पार्टी के प्रमुख राहुल गांधी ने नई दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक में चली लंबी बहस के बाद यह निर्णय लिया. कमलनाथ 17 दिसंबर को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.
  • अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के नए मुख्य मंत्री, सचिन पायलट डिप्टी सीएम
  • Dec 15, 2018बता दें कि 11 दिसंबर को आए विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली है, जबकि भारतीय जनता पार्टी 73 सीटों पर सिमट गई. राजस्थान की जनता ने परंपरा के अनुरूप एक बार फिर सत्ता परिवर्तन किया और कांग्रेस को शासन करने का मौका दिया.
  • राफेल डील फैक्ट बॉक्स: सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिका की खारिज
  • Dec 15, 2018सौदे को लेकर दायर की गई सभी याचिकाओं को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इस मामले में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस केएम जोसेफ की पीठ ने कहा कि राफेल की खरीद प्रक्रिया में कोई कमी नहीं है.
  • विश्व में तीन करोड़ बच्चे मौत के कगार पर: यूनिसेफ रिपोर्ट
  • Dec 14, 2018″लाखों छोटे एवं बीमार बच्चे और महिलाएं प्रत्येक वर्ष मर रही हैं क्योंकि उन्हें गुणवत्तापूर्ण देखभाल की सुविधा नहीं मिलती है जो उनका अधिकार है और यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है.”
  • पहली बार भारतीय नौसेना में पनडुब्बी बचाव वाहन शामिल किया गया
  • Dec 14, 2018यह विशिष्ट पनडुब्बी बचाव क्षमता प्राप्त करने में नौसेना के केंद्रित वर्षों के प्रयासों की परिणति को दर्शाती है. ऐसा दूसरा वाहन भारत के लिए रवाना हो चुका है.
  • केसीआर ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की
  • Dec 13, 2018राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हन उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. टीआरएस के नवनिर्वाचित विधायकों ने टीआरएस मुख्यालय तेलंगाना भवन में एक बैठक में केसीआर को अपना नेता चुना था.
  • दुष्कर्म पीड़िता की पहचान मौत के बाद भी उजागर न करें: सुप्रीम कोर्ट
  • Dec 13, 2018जस्टिस मदन बी लोकुर व जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच ने एक याचिका पर फैसला सुनाते हुए कहा कि जीवित या मृत किसी भी दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर करने पर पूर्ण प्रतिबंध है.
  • जमाल खाशोगी बने ‘टाइम पर्सन ऑफ़ द इयर 2018’
  • Dec 13, 2018जमाल खाशोगी अमेरिकी नागरिक और सऊदी पत्रकार थे. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी व्यक्ति को मरणोपरांत टाइम मैगज़ीन के कवर के लिए चुना गया हो.
  • वॉएजर-2 सौरमंडल के छोर तक पहुंचा, जानें पूरी जानकारी
  • Dec 13, 2018वॉएजर-2 एक अमेरिकी मानव रहित अंतरग्रहीय शोध यान है जिसे वॉएजर-1 के बाद 20 अगस्त 1977 को अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा द्वारा प्रक्षेपित किया गया था.
  • शक्तिकांत दास भारतीय रिज़र्व बैंक के 25वें गवर्नर नियुक्त
  • Dec 12, 2018शक्तिकांत दास की पहचान एक ऐसे नौकरशाह के तौर पर है जिन्होंने केन्द्र में तीन अलग-अलग वित्त मंत्रियों के साथ सहजता के साथ काम किए हैं. रिजर्व बैंक के गवर्नर के पद पर उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है.
  • राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: राजस्थान में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी
  • Dec 12, 2018राजस्‍थान विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कर कांग्रेस पार्टी सत्‍ता में लौट रही है. राजस्थान में बीजेपी की हार के बाद वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.
  • मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव परिणाम 2018: कांग्रेस सबसे ज्यादा सीटें हासिल की
  • Dec 12, 2018कांग्रेस सबसे ज्यादा सीटें हासिल कर 15वीं विधानसभा के इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. उसने 15 साल पुरानी भाजपा सरकार को बड़ा झटका दिया है.
  • तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 नतीजे: तेलंगाना में टीआरएस की जबरदस्त जीत
  • Dec 12, 2018तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजों में टीआरएस को पूर्ण बहुमत मिल गया है. एक बार फिर से के चंद्रशेखर राव राज्य के मुख्यमंत्री होंगे.
  • लंदन कोर्ट ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी दी
  • Dec 10, 2018लंदन में विजय माल्या ने बैंकों को कर्ज वापस करने के बारे में कहा कि जैसा कि स्पष्ट है मामला कर्नाटक हाईकोर्ट के पास जा रहा है. इसलिए हाईकोर्ट को ही फैसला लेने दें.
  • उर्जित पटेल ने आरबीआई के गवर्नर पद से इस्तीफ़ा दिया
  • Dec 10, 2018उर्जित पटेल के इस्तीफे की बात पहले भी सामने आई थी तब सरकार ने बयान जारी कर कहा कि रिजर्व बैंक की स्वायत्तता रिजर्व बैंक के एक्ट के तहत जरूरी है.
  • प्रसिद्ध इतिहासकार और जामिया के पूर्व कुलपति मुशीरुल हसन का निधन
  • Dec 10, 2018मुशीरुल हसन को विभाजन तथा दक्षिण एशिया में इस्लाम के इतिहास को लेकर किये गये उनके काम के लिए जाना जाता है.
  • टिकाऊ जल प्रबंधन पर पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मोहाली में आयोजित
  • Dec 10, 2018अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का विषय ‘टिकाऊ जल प्रबंधन’ है. सम्मेलन की विषयवस्तु जल संसाधनों के समेकित एवं टिकाऊ विकास एवं प्रबंधन को बढ़ावा देने से संबंधित है.
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *